गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पद से इस्तीफा दिया-(22-MAY-2014) C.A

| Thursday, May 22, 2014
गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी ने 21 मई 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को सौंपा. मोदी लगातार 13 वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहे.

नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री नियुक्त हो जाने के कारण गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. वे 26 मई 2014 को भारत के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे.

विदित हो कि 16वीं लोकसभा में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 20 मई 2014 को नरेन्द्र मोदी को अपने संसदीय दल का नेता चुना. जिसके आधार पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 20 मई 2014 को नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया.

नरेंद्र मोदी से संबंधित मुख्य तथ्य 
नरेन्द्र मोदी पहली बार अक्टूबर 2001 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात के मुख्यमन्त्री बने थे. उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने दिसम्बर 2002, दिसम्बर 2007 एवं 2012 में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल किया एवं वह हर बार (कुल चार बार) गुजरात के मुख्यमंत्री बने.


0 comments:

Post a Comment