नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ-(26-MAY-2014) C.A

| Monday, May 26, 2014
भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भारत के 14वें प्रधानमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ ने 26 मई 2014 को 6 शाम बजे दिलायी जानी है.
 
राष्ट्रपति ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेन्द्र मोदी को 20 मई 2014 को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. 16वीं लोकसभा में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 20 मई 2014 को नरेन्द्र मोदी को अपने संसदीय दल का नेता चुना एवं इस आशय का पत्र राष्ट्रपति को सौंपा था.
 
विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग ने 16वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव 2014 का परिणाम 17 मई 2014 को घोषित किया था. लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 282 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को कुल 334 सीटें प्राप्त हुई थी.

नरेन्द्र मोदी से संबंधित मुख्य तथ्य
नरेन्द्र मोदी का पूरा नाम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी है. 
वह अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे.  
इनका जन्म 17 सितम्बर 1950 में गुजरात में हुआ. 
नरेन्द्र मोदी अक्टूबर 2001 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. 
उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने दिसम्बर 2002  दिसम्बर 2007 एवं 2012 में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल किया एवं वह हर बार (अबतक कुल चार बार) गुजरात के मुख्यमंत्री बने.
नरेन्द्र मोदी को आम चुनाव - 2014 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमन्त्री पद का प्रत्याशी घोषित किया गया. 
नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं गुजरात के वडोदरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर 16वीं लोकसभा हेतु निर्वाचित किए गए.

0 comments:

Post a Comment