भारतीय महिला बैडमिंटन टीम उबेर कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची-(24-MAY-2014) C.A

| Saturday, May 24, 2014
भारतीय महिला बैडमिंटन टीम उबेर कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची. भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया को 3-0 से पराजित किया. यह क्वार्टर फाइनल मैच दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 22 मई 2014 को खेला गया. 

उबेर कप के प्रथम सेमीफाइनल में भारतीय महिला बैडमिंटन का मुकबला पांच बार के चैंपियन जापान से जबकि दूसरे सेमीफ़ाइनल में चीन का मुक़ाबला कोरिया से होना है.

एकल वर्ग में आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल के नेतृत्व में भारतीय टीम ने शुरुआती तीनों मैच जीत लिए.
 
युगल वर्ग के पहले और कुल तीसरे मैच में भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने नौंवी विश्व वरीयता प्राप्त ग्रेसिया पोली और नित्या क्रिशिंदा माहेश्वरी को जोड़ी को 21-18, 21-18 से हराकर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया.

उबेर कप और थॉमस कप का आयोजन 19 से 25 मई 2014 के मध्य भारत में किया जाना है. भारत इसका आयोजन पहली बार कर रहा है. 
थॉमस कप के सेमीफ़ाइनल में चीन का जापान से और मलेशिया का इंडोनेशिया से मुक़ाबला होना है.
 
उबेर कप 
उबेर कप महिलाओं की बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप स्पर्धा है. इसकी शुरुआत वर्ष 1957 में की गई थी. उबेर कप को महिला बैडमिंटन के विश्वकप के रूप में भी जाना जाता है.
  
थॉमस कप 
थॉमस कप पुरुषों की बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप स्पर्धा है.


0 comments:

Post a Comment