वर्ष 2014 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.9% रहने का अनुमान : ओईसीडी-(08-MAY-2013) C.A

| Thursday, May 8, 2014
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट 6 मई 2014 को जारी की. रिपोर्ट में भारत की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2014 में 4.9 प्रतिशत और वित्तवर्ष 2015 में यह 5.9 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है. साथ ही आम चुनावों के बाद राजनीतिक अनिश्चितता में कमी के साथ इसमें तेजी आने का भी अनुमान लगाया गया. 

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) का अनुमान है कि वर्ष 2014 में आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2013 के 4.5 प्रतिशत से अधिक होगी.

ओईसीडी के आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट के अनुसार देश का सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर में गति आने का अनुमान है और वित्तवर्ष 2015 में यह 5.9 प्रतिशत रह सकती है.
 
ओईसीडी की आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2013 के गर्मियों के मुकाबले रूपए की विनिमय दर में गिरावट तथा विदेशों में मांग में मजबूती से निर्यात वृद्धि को गति मिलेगी. गांवों में आय बढ़ेगी और मुद्रास्फीति में गिरावट से खपत बढ़ेगी. इससे उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा.

ओईसीडी के अनुसार मई 2014 में आम चुनावों के बाद राजनीतिक अनिश्चितता दूर होने तथा निवेश पर मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा परियोजनाओं को मिली मंजूरी से वृद्धि को गति मिलने तथा निवेश में सुधार होने का अनुमान है.
 
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 विश्व आर्थिक विकास की दर 3.4 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया है. नवम्बर 2013 में यह अनुमान 3.6 प्रतिशत था. वर्ष 2015 में 3.9 प्रतिशत की संभावना है.
  
ओईसीडी की रिपोर्ट के अनुसार  आगामी दो वर्ष में विश्व अर्थव्यवस्था का पुनरुत्थान धीमा रहेगा. विकसित अर्थव्यवस्थाओं में विकास की गति तेज़ होगी जबकि नवोदित अर्थव्यवस्थाओं में धीमी रहेगी.

विदित हो कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि की गति धीमी हुई और वृद्धि दर वित्तवर्ष 2012-13 में घटकर एक दशक के निम्नतम स्तर 4.5 प्रतिशत रही. 

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन 
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (Organisation for Economic Co-operation and Development, ओईसीडी) 34 देशों का एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संगठन है. इसकी स्थापना 1961 में की गई थी.



0 comments:

Post a Comment