महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने मुंबई के पहले तैरते हुए होटल एबी सेलेस्टीएल का अनावरण किया-(27-MAY-2014) C.A

| Tuesday, May 27, 2014
महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने  22 मई 2014 को  मुंबई के पहले तैरते हुए होटल एबी सेलेस्टीएल का अनावरण किया. इसको प्रतिष्ठित बांद्रा वर्ली सी लिंक के पास बांद्रा में स्थापित किया जाएगा.
इस होटल का निर्माण महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) द्वारा डब्लूबी कंसल्टेंट तथा एबी होस्पीटेलिटी के सहयोग से किया गया.
एबी सेलेस्टीएल में एक खुला डेक, दो गैलरी के साथ एक 3 स्तरीय लक्जरी डाइनिंग की सुविधा भी है. इसकी कुल क्षमता 660 मेहमानों की है. इसमें क्लब लाउंज सहित दो बहु-व्यंजन रेस्तरां, एक 24 घंटे का कॉफी शॉप होगा.
एबी सेलेस्टीएल से मुंबई शहर और सी लिंक का 360 डिग्री दृश्य दिखाई देगा. यह अगस्त 2014 से जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
एबी सेलेस्टीएल परियोजना में पूरा निवेश डब्लूबी कंसल्टेंट इंटरनेशनल द्वारा किया गया है और तैरने का प्रबंध एबी होस्पीटेलिटी द्वारा किया जाएगा. एमटीडीसी की लाभ में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी है जो इस परियोजना को बढ़ावा देने में साहयता देगी.
भारत में पहले से ही कोलकाता, गोवा, केरल जैसी जगहों में कई तैरते होटल है लेकिन एबी सेलेस्टीएल मुंबई में पहला तैरता होटल है.


0 comments:

Post a Comment