लाओस के रक्षामंत्री दाउआंगचे फिचिट की विमान दुर्घटनाग्रस्त में मृत्यु-(18-MAY-2014) C.A

| Sunday, May 18, 2014
लाओस के रक्षामंत्री दाउआंगचे फिचिट की 17 मई 2014 को एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई. विमान लाओस की राजधानी वियने ट्योन से 500 किलोमीटर दूर शियेंग क्योंगमें दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
 लाओस के रक्षामंत्री दाउआंगचे फिचिट के साथ ही विमान में सवार लाओस के पांच वरिष्ठ अधिकारियों की भी इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई. विमान दुर्घटना में मारे गए सभी लोग एक आधिकारिक समारोह में भाग लेने के लिए लाओस के उत्तर पूर्वी प्रांत जिआंगखाउआंगजा रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त विमान लाओस वायु सेना का था. जिसका निर्माण यूक्रेन की अंतोनोव कंपनी ने किया था.

लाओस
लाओस (आधिकारिक नाम- लाओस जनवादी लोकतांत्रिक गणतंत्र ) दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित एक देश है. इसकी सीमाएं उत्तर-पश्चिम में म्यांमार और चीन से, पूर्व में कंबोडिया से, दक्षिण में वियतनाम से और पश्चिम में थाईलैंड से मिलती है. लाओस को हजार हाथियो की भूमिभी कहा जाता है. वर्तमान में यहां के राष्ट्रपति पद पर लेफ्टिनेंट जनरल चाउमले सायोसोनहै.


0 comments:

Post a Comment