चीन ने उबेर कप 2014 का खिताब जीता-(29-MAY-2014) C.A

| Thursday, May 29, 2014
चीन ने 24मई 2014 को बैडमिंटन के उबेर कप 2014 का खिताब जीता. नई दिल्ली के सीरी फोर्ट कांपलैक्स में आयोजित फाइनल में चीन की टीम ने जापान की टीम को 3-1 से मात दी. इसके साथ ही चीन ने 13 वीं बार उबेर कप जीता और पिछले नौ संस्करणों में से यह चीन का आठवां खिताब था. चीन लगातार 16 फाइनल में पहुंचने वाला एकमात्र देश है.
परिणाम
·       चीन की ली जुइरइ ने  सीधे सेट में जापान की मिनात्सु मितानी को शिकस्त दी.
·       पहले डबल्स में जापान की मिसाकी मात्सुतोमो  और अयाका ताकाहाशी ने सीधे सेट में चीन के बाओ यिक्सिन और तांग जिंहुआ के खिलाफ जीत दर्ज की.
·       चीन की वांग  सिक्सिन ने सीधे सेट में जापान की सायाका ताकाहाशी को हराया.
·       दूसरा युगल में चीन की वांग जियोली और झाओ युनलेइ ने फाइनल में जापान के मियुकी माएदा और रिका काकियावा को शिकस्त दी.
उबेर कप
उबेर कप या महिला विश्व टीम चैंपियनशिप का पहला आयोजन वर्ष 1956-57 में किया गया था. वर्ष 1984 के बाद से उबेर कप  द्विवार्षिक आयोजित होता है. उबेर कप का नाम एक पूर्व ब्रिटिश महिला बैडमिंटन खिलाड़ी  बेट्टी उबेर के नाम पर रखा गया था.
चीन ने सबसे अधिक 13 बार उबेर कप का खिताब जीता है जबकि जापान ने पांच बार यह खिताब जीता है. इंडोनेशिया और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनो भी तीन बार उबेर कप का खिताब जीत चुके है.


0 comments:

Post a Comment