जापान ने एशिया महिला फुटबाल 2014 का खिताब जीता-(27-MAY-2014) C.A

| Tuesday, May 27, 2014
जापान ने 25  मई 2014 को वियतनाम में आयोजित एशिया महिला फुटबाल 2014 का खिताब अपने नाम किया. वियतनाम में संपन्न हुए फाइनल मैच में जापान मे गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी. यह जापान का अब तक का पहला एशिया महिला फुटबाल खिताब है जो 1977 में प्रारंभ हुआ था.
फाइनल मैच का एकमात्र गोल जापान की ओर से अजुसा इवासीमीजु ने किया. इस जीत के साथ ही जापान फीफा महिला विश्व कप (2011) और एशिया महिला फुटबाल (2014) का खिताब एक साथ जीतने वाला पहला देश बन गया.
टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (एमवीपी) का खिताब जापान की कप्तान अया मियामा को उनके प्रयासों के लिए दिया गया.जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेलिसा बारबरी कप्तानी कर रही थी.
जापान, ऑस्ट्रेलिया, चीन, दक्षिण कोरिया और थाइलैंड ने 2015 के कनाडा में आयोजित होने वाले फीफा महिला विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. चीन में आयोजित पिछला एशिया महिला फुटबाल 2010 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.
एशिया महिला फुटबाल कप-
एशिया फुटबाल संघ एशिया फुटबाल तथा 6 महासंघ की गवर्निंग बॉडी है जो फीफा के अंतर्गत आती है. एशिया फुटबाल संघ एशिया के अंदर फुटबाल को संचालित करती है. एशिया फुटबाल संघ का गठन वर्ष 1954 में मनीला में हुआ था. इसका मुख्यालय मलेशिया के कुआलालंपुर में है.
इसके अंतर्गत 46 सदस्य संगठन और एक सहायक सदस्य संघ (उत्तरी मारियाना द्वीप) आते हैं.
वर्तमान में बहरीन के शेख सलमान बिन इब्राहीम अल खलीफा एशियन फुटबाल संघ के अध्यक्ष है.


0 comments:

Post a Comment