‘द्वीपीय जैव-विविधता’ विषय के साथ वर्ष 2014 का अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया-(24-MAY-2014) C.A

| Saturday, May 24, 2014
22 मई: अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस

अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस’ 22 मई 2014 को मनाया गया. वर्ष 2014 के अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस का विषय द्वीपीय जैव-विविधतारखा गया. यह विषय विकासशील राज्यों के छोटे द्वीप का अंतरराष्ट्रीय वर्ष के साथ मेल खाती है जो संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा नामित किया गया था.

अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवसका उद्देश्य पारिस्थितिकीय तंत्र के संरक्षण एवं संव‌र्द्धन के प्रति जन-जागरूकता को फैलाना है. 

प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाकर हम भावी पीढि़यों के लिए जैव-संसाधनों की मूल्यवान विरासत की रक्षा करने का संकल्प और जिम्मेदारी लेते हैं.

विदित हो कि भारत ने जैव-विविधता सम्मेलन के 11वें अधिवेशन का आयोजन अक्टूबर 2012 में हैदराबाद में किया था. इसलिए भारत  इस समय इससे जुड़े विभिन्न पक्षों के सम्मेलन का अध्यक्ष रहा.


0 comments:

Post a Comment