भारतीय तीरंदाजों ने ‘तीरंदाजी विश्व कप 2014’ में रजत एवं कांस्य पदक जीता-(21-MAY-2014) C.A

| Wednesday, May 21, 2014
कोलंबिया (अमेरिका) के मैडेलिन में मई 2014 के तीसरे सप्ताह में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप 2014’ में भारतीय तीरंदाजों ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीता.

अतानु दास, थूपुवोयी स्वूरो और संजय बोरो की भारतीय पुरुष तीरंदाज टीम स्वर्ण पदक के अंतिम मुकाबले में दक्षिण कोरिया से पराजित हो गई. इस मुकाबले में कोरियाई टीम ने 30 अंकों का स्कोर किया जबकि भारतीय टीम 28 अंक ही कर पाई. फाइनल से पहले भारतीय तीरंदाजी टीम ने सेमीफाइनल में चीन को एवं क्वार्टर फाइनल में स्पेन को पराजित किया.

महिला वर्ग में अतानु दास और बोम्बायला देवी लेशराम की तीरंदाज टीम ने मैक्सिको की टीम को हराकर कांस्य पदक हासिल किया. भारत ने 38, 38 और 37 के स्कोर कर कुल 112 अंक जुटाए जबकि मैक्सिको की टीम 36, 38 और 35 के स्कोर कर 109 अंक जुटा सकी.
 
तीरंदाजी विश्व कप
तीरंदाजी विश्व कप की शुरुआत वर्ष 2006 में विश्व तीरंदाजी संघ ने किया किया. इसका आयोजन प्रति वर्ष महिला एवं पुरुष वर्ग के अंतर्गत अलग-अलग होता है. वर्ष 2013 में इसका आयोजन पेरिस (फ्रांस) में हुआ था.



0 comments:

Post a Comment