ओडीशा विधानसभा चुनाव 2014 का परिणाम घोषित-(21-MAY-2014) C.A

| Wednesday, May 21, 2014
भारत निर्वाचन आयोग ने ओडीशा विधानसभा 2014 के कुल 147 सीटों  के साथ ही 21 संसदीय सीटों का चुनाव परिणाम 17 मई 2014 को घोषित किया.  सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने 117 सीटें जीत कर बहुमत प्राप्त किया. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 16 सीटें जीत कर दूसरे स्थान पर जबकि भारतीय जनता पार्टी 10 सीटें जीता कर तीसरे स्थान पर रही.  वर्ष 2009 के विधान सभा चुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) ने 103 सीटें जीती थीं.

इस चुनाव में भाजपा को 18.66 प्रतिशत मत मिले, जो वर्ष 2009 के चुनाव के मुकाबले 3.25 प्रतिशत अधिक है. दूसरी ओर बीजद को भारी बहुमत मिलने के बाद भी इसका मत प्रतिशत 0.67 प्रतिशत कम हुआ है. जबकि कांग्रेस के वोटों में 3.41 प्रतिशत की कमी हुई है.

ओडीशा विधानसभा 2014 
भारत निर्वाचन आयोग ने ओडीशा विधान सभा चुनाव 2014 के तिथियों की घोषणा नई दिल्ली में 5 मार्च 2014 को की. राज्य में यह चुनाव दो चरणों-10 और 17 अप्रैल 2014 को कराए गए. ओडीशा विधानसभा 2014 के चुनाव में कुल 2.89 करोड़ मतदाताओं में 13.45 प्रतिशत मतदाता 18-25 आयु वर्ग के हैं. ओडीशा विधानसभा 2014 के चुनाव में कुल 73.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिसमें 72.63 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 75.02 प्रतिशत महिला मतदाता हैं.
पार्टी का नाम
जीती गई सीटों की संख्या
भारतीय जनता पार्टी
10
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
1
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
16
बीजू जनता दल
117
समता क्रांति दल
1
निर्दलीय
2
कुल
147


0 comments:

Post a Comment