मिस्र के पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल अब्देल फतेह अल सिसी मिस्र के राष्ट्रपति निर्वाचित-(31-MAY-2014) C.A

| Saturday, May 31, 2014
मिस्र के पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल अब्देल फतेह अल सिसी मिस्र के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए. चुनाव परिणाम की घोषणा 29 मई 2014 को हुई.
राष्ट्रपति चुनाव में सिसी ने 96.2 प्रतिशत मत हासिल किया. सिसी को चुनौती देने वाले एकमात्र वामपंथी नेता हमदीन सबाही को 3.8 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ. 4.2 प्रतिशत वोट को शून्य घोषित कर दिया गया.

विदित हो कि मिस्र सेना प्रमुख पद से अब्देल फतेह अल सिसी ने राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने हेतु 26 मार्च 2014 को इस्तीफा दिया. जुलाई 2013 में निवर्तमान सैन्य प्रमुख जनरल अल सिसी ने मिस्र के तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी को अपदस्थ कर दिया था. जिसके बाद मिस्र में पुनः नए सिरे से मतदान हुआ.


0 comments:

Post a Comment