पाकिस्तान ने जियो टीवी नेटवर्क के तीन टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस निलंबित किए-(23-MAY-2014) C.A

| Friday, May 23, 2014
पाकिस्तान के इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने 20 मई 2014 को जियो टीवी नेटवर्क के तीन टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस निलंबित किए. जियो टीवी नेटवर्क पाकिस्तान के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली टीवी नेटवर्क में से एक है.
तीनों टेलीविजन चैनलों द्वारा इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के खिलाफ आरोप लगाकर और अपने मनोरंजन चैनल के सुबह के शो में निंदा दिखाने के लिए निलंबित कर दिया गया.
पाकिस्तान के इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण के पाँच निगरानी सदस्यों द्वारा जियो टीवी नेटवर्क के जिन तीन टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं उनमें जियो न्यूज, जियो तेज व जियो इंटरटेनमेंट शामिल है.
समिति के तत्काल प्रभाव के बाद चैनलों को निलंबित कर दिया गया है जिसमें सैयद इस्माइल शाह, इसरार अब्बासी और परवेज राठौड़ शामिल थे. समिति के अन्य दो सदस्यों ने भाग नहीं लिया.
समिति के अनुसार, तीन टेलीविजन चैनलों पर  निलंबन 28 मई 2014 तक प्रभावी रहेगा. तब तक समिति का एक और सत्र लाइसेंस रद्द करने के संबंध में अंतिम फैसला लेने के लिए बुलाया जाएगा.


0 comments:

Post a Comment