टाटा स्टील को सर्वश्रेष्ठ भारतीय इस्पात कंपनी का पुरस्कार-(31-MAY-2014) C.A

| Saturday, May 31, 2014
निजी क्षेत्र की भारतीय कंपनी टाटा स्टीलको अमेरिका की शोध कंपनी डन एंड ब्राडस्ट्रीट’(डीएंडबी) की ओर से, मुंबई में आयोजित एक समारोह में 29 मई 2014 को सर्वश्रेष्ठ भारतीय इस्पात कंपनी का पुरस्कार मिला. टाटा स्टील की ओर से कंपनी के उपाध्यक्ष (कारपोरेट सेवा) सुनील भास्करन ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.

विदित हो कि टाटा स्टील को यह पुरस्कार विभिन्न प्रकार के कारोबार एवं सामाजिक मानदंडों के आधार पर उल्लेखनीय कार्य के लिए मिला. डीएंडबीने टाटा स्टील को भारत की सर्वश्रेष्ठ 100 कंपनी 2014’ की सूची में शामिल किया है.
डन एंड ब्राडस्ट्रीट से संबंधित मुख्य तथ्य
डन एंड ब्राडस्ट्रीट (Dun & Bradstrit) वर्ष 1841 में अमेरिका में स्थापित सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी है. कंपनी का मुख्य कार्य व्यापार सूचना एवं शोध से संबंधित है. इसके साथ ही साथ डीएंडबी, वैश्विक रूप से व्यापारिक कंपनियों को कारोबार एवं सामाजिक मानदंडों के आधार पर प्रति वर्ष वैश्विक रैंक सूचीजारी कर उन्हें पुरस्कृत करती है.


0 comments:

Post a Comment