सेरेना विलियम्स ने सारा ईरानी को पराजित कर तीसरी बार इटालियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता का खिताब जीता-(20-MAY-2014) C.A

| Tuesday, May 20, 2014
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने इटली की सारा ईरानी को 6- 3, 6-0 से पराजित कर तीसरी बार इटालियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल का खिताब 18 मई 2014 को जीता. सेरेना विलियम्स का यह 60वां डब्ल्यूटीए खिताब है. फाइनल मैच इटली के रोम में खेला गया.

फाइनल मैच के समय सेरेना विलियम्स को विश्व रैंकिंग में प्रथम जबकि 27 वर्षीय सारा ईरानी को 10वां स्थान प्राप्त रहा.
 
32 वर्षीय सेरेना विलियम्स ने सेमीफाइनल में 11वां स्थान प्राप्त सर्बिया की एना इवानोविक को पराजित किया.
 
इटालियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता 
इटालियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता क्ले कोर्ट की प्रतियोगिता है. यह फ्रेंच ओपन टेनिस के बाद क्ले कोर्ट की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है. इटालियन ओपन टेनिस प्रतियोगिता प्रतिवर्ष मई माह में इटली के रोम में आयोजित की जाती है. इसे रोम मास्टर्स प्रतियोगिता भी कहा जाता है. इसमें चार प्रकार की प्रतियोगिता यथा- पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल और महिला युगल, आयोजित की जाती है. 

क्ले कोर्ट 
क्ले कोर्ट चार भिन्न प्रकार के टेनिस के मैदानों (टेनिस कोर्ट्स) में से एक है. क्ले कोर्ट कुचले हुए शेल (एक प्रकार के पत्थर), पत्थर और ईंटों द्वारा बनाया जाता है.


0 comments:

Post a Comment