धुबरी संसदीय क्षेत्र आम चुनाव 2014 में सर्वाधिक मतदान करने वाला निर्वाचन क्षेत्र बना-(23-MAY-2014) C.A

| Friday, May 23, 2014
असम राज्य का धुबरी संसदीय क्षेत्र आम चुनाव 2014 में सर्वाधिक मतदान करने वाला निर्वाचन क्षेत्र बना. धुबरी निर्वाचन क्षेत्र में 88.22 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 87.82 प्रतिशत मतदान के साथ नगालैंड निर्वाचन क्षेत्र दूसरे तथा 87.59 प्रतिशत मतदान के साथ पश्चिम बंगाल का तमलुक निर्वाचन क्षेत्र तीसरे स्थान पर रहा.
जम्मू एवं कश्मीर राज्य के श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 25.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद दूसरे स्थान पर जम्मू एवं कश्मीर राज्य का ही अनंतनाग संसदीय क्षेत्र रहा, जहां 28.84 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.
सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले 5 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र
क्र सं
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र
राज्‍य /संघ शासित प्रदेश
मतदान प्रतिशत
1
धुबरी
असम
88.22%
2
नगालैंड
नगालैंड
87.82%
3
तमलुक
पश्चिम बंगाल
87.59%
4
बिसनपुर
पश्चिम बंगाल
86.72%
5
लक्षद्वीप
लक्षद्वीप
86.61%
न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 5 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र
क्र­. सं.
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र
राज्‍य /संघ शासित प्रदेश
मतदान प्रतिशत
1
श्रीनगर
जम्‍मू एवं कश्‍मीर
25.90%
2
अनंतनाग
जम्‍मू एवं कश्‍मीर
28.84%
3
बारामूला
जम्‍मू एवं कश्‍मीर
39.13%
4
कल्‍याण
महाराष्‍ट्र
42.88%
5
पटना साहेब
बिहार
45.33%
विदित हो कि 16वें लोकसभा के गठन के लिए आम चुनाव 2014 में कुल 66.4 प्रतिशत मतदान हुआ. यह चुनाव  7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 के मध्य चरणों में कराए गए.


0 comments:

Post a Comment