अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के रुप में विश्व भर में मनाया गया-(22-MAY-2014) C.A

| Thursday, May 22, 2014
18 मई - अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 18 मई 2014 को विश्व भर में मनाया गया. यह 37वाँ अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस था. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2014 का मुख्य विषय संग्रहालय के संग्रह संबध बनाते हैथा. 
वर्ष 2014 का मुख्य विषय संग्रहालयों में उनके समुदायों को शामिल करने और जनता के साथ रखने के उनके पारंपरिक तरीकों को फिर से जीवंत करना है.
इस दिन पर, घटनाओं और गतिविधियों के लिए आईएमडी 2014 का जश्न मनाने के लिए पूरी दुनिया में संग्रहालयों में से हजारों की संख्या में आयोजन किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2014 को मनाने हेतु इस दिन दुनिया के हजारों संग्रहालयों में संग्रहालय समुदाय द्वारा विभिन्न कार्यकर्मो का आयोजिन किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2014 को मनाने उद्देश्य जनता को संग्रहालय के विकास के विषय में जागरुक करना था.
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
हर साल दुनिया भर में द्वारा 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के रुप में आयोजित किया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद हर साल अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के आसपास आम लोगो को सभी प्रकार के संग्रहालयों में उन्हें एक साथ लाने की  भागीदारी को प्रोत्साहित करती है.
पांच महाद्वीपों पर स्थित 100 देशों के करीब 35000 संग्रहालयों ने वर्ष 2013 के अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस में भाग लिया.


0 comments:

Post a Comment