बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक ने ओड़िसा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली-(23-MAY-2014) C.A

| Friday, May 23, 2014
बीजू जनता दल (बीजद) के नेता नवीन पटनायक ने 21 मई 2014 को ओड़िसा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ओड़िसा के राज्यपाल एमसी भंडारी ने ओड़िसा राजभवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पटनायक के साथ उनके मंत्रिमंडल के 20 अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली.

कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वालों में प्रफुल्ल घडेइ, एयू सिंहदेव, सूर्यनारायण पात्रा, दामोदर राउत, रघुनाथ मोहंती, देबी प्रसाद मिश्रा, प्रसन्ना आचार्य,प्रमिला मलिक,प्रफुल्ल समाल, बिक्रम केशरी अरूखा,बिजया रंजन सिंह बरिहा शामिल थे, वहीं राज्य मंत्रियों के रूप में संजीव कुमार साहू, प्रदीप कुमार जेना, अतानू सबयासाची नायक, सुश्री अंजलि बेहरा, ब्रदी नारायण पात्रा, शारदा प्रसाद नायक, पुष्पेन्द्र सिंहदेव, रमेश चन्द्र माझी और प्रवीन कुमार भंजदेव शामिल थे.

बीजू जनता दल नेता नवीन पटनायक इसके साथ ही ओड़िसा में लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लने वाले पहले राजनेता बन गये. वे पहली बार वर्ष 2000 में मुख्यमंत्री बने थे एवं वर्ष 2004 में दुबारा ओड़िसा का मुख्यमंत्री पद संभाला था.

विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17 मई 2014 को जारी ओड़िसा विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजू जनता दल (बीजद) ने ओड़िसा की 147 विधानसभा सीटों में से 103 सीटें जीतकर फिर से सत्ता में वापसी की.


0 comments:

Post a Comment