स्पेन की सरकार ने बुल फाइटिंग समारोह को निलंबित कर दिया.-(27-MAY-2014) C.A

| Tuesday, May 27, 2014
स्पेन की सरकार ने 22 मई 2014 को बुल फाइटिंग समारोह को निलंबित कर दिया. विदित हो कि हाल ही में प्रतियोगिता के दौरान कई मेटाडोर को बैलों ने घायल कर दिया था. बैलो की लड़ाई में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को मेटाडोर कहा जाता है.
बैल ने दो मेटाडोर डेविड मोरा और एंटोनियो नजार को घायल कर दिया और तीसरे मेटाडोर जिमेनेज़ फोरटेस को हवा में फेंक दिया जिसके बाद लड़ाई को निलंबित कर दिया गया था. ऐसा पहली बार है कि 35 साल में इस समारोह को पहली बार निलंबित किया गया.
बुल फाईटिग फेस्टीवल-
बुल फाइट समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष 15 मई के आसपास मैड्रिड में होता है.
लगभग 4 हजार साल पुरानी परंपरा में प्रत्येक वर्ष 2000 बुल फाइटर हिस्सा लेते है.
बुल फाइटिंग (यह कोरीडा के रूप में जाना जाता है) को अभी भी स्पेन के बहुत से क्षेत्रों अनुमति मिली हुई है. वर्ष 2013 में बुल फाइटिंग को प्रतिबंध से बचाने के लिए स्पेन की कांग्रेस द्वारा इसे परंपरागत सांस्कृतिक विरासत का दर्जा दिया गया था.


0 comments:

Post a Comment