अमेरिका की लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता माया एंजेलो का निधन-(30-MAY-2014) C.A

| Friday, May 30, 2014
अमेरिका की लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता माया एंजेलो का 29 मई 2014 को अमेरिका के उत्तर कैरोलिना में निधन हो गया. वे 86 वर्ष की थीं.
माया एंजेलो को वर्ष 1969 में प्रकाशित अपनी कृति 'आई नो वाई द केज़्ड बर्ड सिंग्स' से विश्व प्रसिद्धी मिली. 'आई नो वाई द केज़्ड बर्ड सिंग्स' एंजेलो के सात आत्मकथाओं की शृंखला की पहली कड़ी थी, जो उनके जीवन के शुरूआती दिनों में हुए उत्पीड़न पर आधारित थी.

माया एंजेलो वर्ष 1982 से अमेरिका स्थित वेक फॉरेस्ट विश्वविद्यालयमें प्रोफेसर थीं. उनके करियर का दायरा टेलीविजन, थिएटर, बच्चों की किताबों और संगीत तक फैला हुआ था.

माया एंजेलो अमेरिका की एक प्रमुख नागरिक अधिकार कार्यकर्ता थीं, जिन्होंने मार्टिन लूथर किंग और मैल्कम एक्स के साथ अमेरिका में असमानता और अन्याय की लड़ाई लड़ी


0 comments:

Post a Comment