जीतन राम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया-(21-MAY-2014) C.A

| Wednesday, May 21, 2014
जीतन राम मांझी ने 20 मई 2014 को बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता है. जीतन राम मांझी क्रम में बिहार के 23वें मुख्यमंत्री होंगे.

महादलित समाज से संबंधित मांझी वर्ष 2008 से लगातार बिहार के नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. वे बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर से जदयू के विधायक हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि
बिहार विधानसभा सदस्य: वर्ष 1980 से 1990 तक तथा 1996 से अबतक
वर्ष 1983 से 1985 तक उपमंत्री (बिहार सरकार)
वर्ष 1985 से 1988 तक एवं वर्ष 1998 से 2000 तक राज्यमंत्री (बिहार सरकार)
वर्ष 2008 से अबतक कैबिनेट मंत्री (बिहार सरकार)

विदित हो कि 16 मई 2014 को घोषित 16वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से मात्र 2 सीटों पर जीत दर्ज की. जदयू के इस कमजोर प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता एवं बिहार के निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 मई 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.


0 comments:

Post a Comment