67वें कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘विंटर स्लीप’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘पाम द ओर’ पुरस्कार-(27-MAY-2014) C.A

| Tuesday, May 27, 2014
67वें कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में नूरी बिल्ज जेलान द्वारा निर्देशित तुर्की की फिल्म विंटर स्लीपको सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पाम द ओरपुरस्कार प्रदान किया गया. 67वें कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन फ्रांस के कान में 25 मई 2014 को किया गया.  

नूरी बिल्ज जेलान की इस फिल्म में तुर्की में गरीबों और अमीरों के बीच की खाई को दिखया गया है. तुर्की फिल्मों की सौंवी वर्षगांठ के मौके पर कान का पुरस्कार जीतने के बाद जेलान ने वर्ष 2013 में  अपनी जान गंवाने वाले देश के युवाओं को यह पुरस्कार समर्पित किया.

जूरी ने दूसरा पुरस्कार इतालवी निर्देशक एलिस रोर्वाशर की फिल्म ली मेराविजलीको दिया गया. इसकी कहानी के केंद्र में ग्रामीण इलाके में रहने वाला एक परिवार है जो मधुमक्खी पालन के द्वारा अपना पेट भरता है. 

तीसरा पुरस्कार 25 वर्षीय कनाडाई निर्देशक जेवियर डोलान की फिल्म मम्मीऔर फ्रांसीसी निर्देशक जीन लुश गोडर्ड की फिल्म अड्यू आ लैंगेजको संयुक्त रूप से दिया गया.

67वां कान फिल्म समारोह (कान फिल्म समारोह 2014) में मिले पुरस्कार: 
पाम डी ओर: फिल्म विंटर स्लीप’ (नूरी बिल्ज जेलान निर्देशित)
ग्रैंड प्रिक्स: फिल्म ली मेराविजली’ (एलिस रोर्वाशर द्वारा निर्देशित)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: अमेरिकन निर्देशक बेनेट मिलर (फिल्म फाक् सकैचरके लिए)
ज्यूरी प्राइज: फिल्म मम्मीऔर अड्यू आ लैंगेज
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: टिमोथी स्पैल (माइक ले निर्देशत फिल्म मि. टर्नरके लिए) 
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: जुलियन मूरे (डेविड क्रोनेबर्ग द्वारा निर्देशित फिल्म मैप्स टू द स्टार्सके लिए) 
सर्वश्रेष्ठ स्क्रिनप्ले: अंद्रेय ज़्व्यगिणतसेव, ओलेग नेगीं (फिल्म बियॉन्ड द हिल्स के लिए)



0 comments:

Post a Comment