एप्पल और गूगल के बीच स्मार्टफोन पेटेंट विवाद सुलझाने पर सहमति हुई-(21-MAY-2014) C.A

| Wednesday, May 21, 2014
मोबाइल फोन की दो कंपनियां, एप्पल और गूगल 16 मई 2014 को स्मार्टफोन पेटेंट विवाद सुलझाने को सहमत हुईं. दोनों कंपनिया कुछ क्षेत्रों में पेटेंट सुधार के साथ काम करने के लिए सहमत हो गए हैं. हालांकि, इस सौदे में एक दूसरे की तकनीक लाइसेंस को शामिल नहीं किया था.
यह समझौता एप्पल का मोटोरोला, सैमसंग जैसे अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ सभी मुकदमे के लिए लागू होता है. कैलिफोर्निया स्थित मोबाइल कंपनी एप्पल ने  दुनिया भर की अदालतों में स्मार्टफोन प्रतियोगियों की प्रतिद्वंदता में मोबाइल उपकरणों की नकल के लिए गूगल के एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर पर आरोप लगा दिया गया है.
एप्पल और गूगल के बीच कानूनी संघर्ष विराम से दक्षिण कोरिया की सैमसंग पर से दबाव नहीं हट पाया जो आईपफोन और आईपेड के निर्माता के लिए एक प्रमुख कानूनी लक्ष्य है.
इससे पहले, कैलिफोर्निया में एक जूरी ने दक्षिण कोरिया की सैमसंग फर्म को पेटेंट के दो उल्लंघन के लिए एप्पल को 119.6मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया. अदालत ने एप्पल पर भी सैमसंग के पेटेंट उल्लंघन करने का दोषी पाया जिसके एवज में एप्पल ने सैमसंग को 158000 डालर का भुगतान किया.


0 comments:

Post a Comment