एटलेटिको मैड्रिड ने गत चौंपियन बार्सिलोना से ड्राँ खेलकर स्पेनिश ला लीगा कप जीता-(20-MAY-2014) C.A

| Tuesday, May 20, 2014
स्पेन के फुटबाल क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने 17 मई 2014 को बार्सिलोना में बार्सिलोना से 1-1 से ड्राँ खेलकर स्पेनिश ला लीगा कप दसवीं बार जीता. एटलेटिको मैड्रिड ने अपना आखिरी ला लीगा कप 18 वर्ष पहले 1996 में जीता था.
एटलेटिको मैड्रिड की ओर से एकमात्र गोल डिएगो गोदिन ने किया जबकि बार्सिलोना से गोल एलेक्सिस सांचेज ने किया. गत चैंपियन बार्सिलोना और रियल मैड्रिड क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
एटलेटिको मैड्रिड को यह उपलब्धि उनके कोच डिएगो सिमियोन के रहते हुए प्राप्त हुई. सिमियोन की ही अगुवाई में क्लब ने 40 वर्ष में पहली बार चैंपियंस लीग के फाइनल में जगह बनाई है. जहां उसका मुकाबला रियल मैड्रिड से होगा.
2013-14 सत्र का ला लीगा फाइनल मैच 17 मई 2014 को बार्सिलोना के कैंप नाउ स्टेडियम मे खेला गया. रियल मैड्रिड के खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो 31 गोल के साथ ला लीगा कप के टाप स्कोरर रहे.

ला लीगा कप
ला लीगा स्पेन की एक फुटबॉल लीग है जिसका प्रारंभ वर्ष 1929 में हुआ. इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है. इसके अंतर्गत 20 टीमें हिस्सा लेती है. रियल मैड्रिड अब तक सबसे अधिक 32 ला लीगा खिताब अपने नाम कर चुकी है. यह विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी घरेलू पेशेवर खेल लीग है तथा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी पेशेवर फुटबॉल लीग है.


0 comments:

Post a Comment