तदवी ने यूथ ओलंपिक खेलों के क्वालिफिकेशन इवेंट में 3000 मी. की दौड़ में रजत पदक जीता-(28-MAY-2014) C.A

| Wednesday, May 28, 2014
किसन तदवी ने 22 मई 2014 को एशियाई क्षेत्र के लिए 2014 यूथ ओलंपिक एथलेटिक्स क्वालिफिकेशन इवेंट में लड़कों की 3000 मी. की दौड़ में रजत पदक जीता. किसी भी भारतीय खिलाड़ी की तरफ से दूसरे और आखिरी दिन जीता गया यह एक मात्र पदक था. यूथ ओलंपिक गेम्स क्वालिफिकेशन इवेंट 21 और 22 मई 2014 को थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित की गई थी.
तदवी को दौड़ पूरी करने में 8 मिनट 27.87 सेकेंड का समय लगा. पहले स्थान पर बहरीन के अब्दोअब्दी इब्राहिम रहे जिन्होंने 8 मिनट 26.39 सेकेंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. तीसरे स्थान पर चीन के ली होंगलीयांग रहे. उन्होंने 8 मिनट 33. 46 सेकेंड में दौड़ पूरी की और कांस्य पदक जीता.
इससे पहले, भारत ने पहले दिन चार पदक जीते थे जिसमें 1500 मीटर की दौड़ में अजय कुमार सरोज का स्वर्ण पदक शामिल है.
इस इवेंट के क्लालिफायर्स 16 से 28 अगस्त 2014  तक चीन के नानजिंग में चलने वाले यूथ ओलंपिक गेम्स 2014 में शिरकत करेंगें.
यूथ ओलंपिक गेम्स (वाईओजी)
यूथ ओलंपिक गेम्स एक अंतरराष्ट्रीय बहुखेल इवेंट है जिसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति आयोजित करती है. ये खेल ग्रीष्म और शीतकालीन , दो प्रारूप में आयोजित किए जाते हैं. इसमें 14 से 18 वर्ष के युवा हिस्सा ले सकते हैं.
•    ग्रीष्म कालीन पहला खेल अगस्त 2010 में सिंगापुर में हुआ था और 2014  में यह चीन के नीनजिंग शहर में होना तय किया गया है.
•    पहला शीतकालीन खेल जनवरी 2012 में ऑस्ट्रिया के इन्नसब्रक में आयोजित हुआ था औऱ अगला शीतकालीन खेल 12 से 21 फरवरी 2016 के बीच लिलहैमर में आयोजित होगा.
इस प्रकार के खेल आयोजित करने का आइडिया 1998 में ऑस्ट्रिया के जोहान रोजेनजोफ ने दिया था. इसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईसीसी) के सदस्यों ने 2007 में ग्वांटेमाला सिटी में हुए आईओसी के 119 वें सत्र में अनुमोदित कर दिया था जिसके बाद से ओलंपिक का यूथ संस्करण शुरु हुआ.


0 comments:

Post a Comment