भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच वार्ता हुई-(30-MAY-2014) C.A

| Friday, May 30, 2014
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मई 2014 को नई दिल्ली में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ वार्ता की. नवाज शरीफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क के अन्य नेताओं के साथ हिस्सा लेने भारत के दौरे पर आये थे.

दोनों नेताओं की बैठक के दौरान निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा हुई

आपसी संबंधों से आतंकवाद और आतंकवाद से लड़ने की प्रतिबद्धता.
2008 के मुंबई में हुए आतंकी हमले और 26/11 के मुकदमे पर कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए जोर
दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक का यह नतीजा हुआ कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी बाद में पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे.
इसके अलावा सचिव स्तर की वार्ता को फिर से शुरू करने और लाहौर घोषणापत्र को आगे ले जाने के लिए सहमत हो गये.
लाहौर घोषणा पत्र पर तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बीच अक्टूबर 1999 में हस्ताक्षर किए गए थे.


0 comments:

Post a Comment