नगा पीपुल्स फ्रंट के नेता टी आर जिलियांग नगालैंड के मुख्यमंत्री नियुक्त-(24-MAY-2014) C.A

| Saturday, May 24, 2014
नगालैंड के राज्यपाल अश्विनी कुमार ने नगा पीपुल्स फ्रंटके नेता टी आर जिलियांग को 23 मई 2014 को नगालैंड का मुख्यमंत्री नियुक्त किया. उन्हें 24 मई 2014 को अपने पद व गोपनीयता की शपथ लेनी है.
राज्यपाल अश्विनी कुमार ने जिलियांग को संविधान के अनुच्छेद 164 के उपबंध (1) के तहत राज्यपाल को दी गई संवैधानिक शक्तियों के आधार मुख्यमंत्री नियुक्त किया. नगालैंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री निफयू रियोके इस्तीफे के कारण जिलियांगको नगालैंड का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. निफयू रियो ने लोकसभा चुनाव 2014 में चुनाव जीत लेने के पश्चात 22 मई 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

विदित हो कि टी आर जिलियांग, ‘निफयू रियोसरकार में योजना व समन्वय विभाग का प्रभार संभाल रहे थे.


0 comments:

Post a Comment