16वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव 2014 का परिणाम घोषित-(21-MAY-2014) C.A

| Wednesday, May 21, 2014
भारत निर्वाचन आयोग ने 16वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव 2014 का परिणाम 17 मई 2014 को घोषित किया. कुल 543 सीटों के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 282 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 334 सीटें प्राप्त हुई. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी 30 साल के लंबे अंतराल के बाद लोकसभा में अपने बूते पूर्ण बहुमत पाने वाला पहला दल बना.

इसके पहले वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी के नेतृत्व में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी (417 सीटें) को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ था.

कांग्रेस पार्टी को मात्र 45 सीटों पर विजय मिली. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को मात्र 60 सीटें प्राप्त हुईं.
आम चुनाव 2014: परिणाम
Status Known For 543 out of 543 Constituencies
Party
Won
Bharatiya Janata Party
282
Communist Party of India
1
Communist Party of India (Marxist)
9
Indian National Congress
44
Nationalist Congress Party
6
Aam Aadmi Party
4
All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam
37
All India N.R. Congress
1
All India Trinamool Congress
34
All India United Democratic Front
3
Biju Janata Dal
20
Indian National Lok Dal
2
Indian Union Muslim League
2
Jammu & Kashmir Peoples Democratic Party
3
Janata Dal (Secular)
2
Janata Dal (United)
2
Jharkhand Mukti Morcha
2
Kerala Congress (M)
1
Lok Jan Shakti Party
6
Naga Peoples Front
1
National Peoples Party
1
Pattali Makkal Katchi
1
Rashtriya Janata Dal
4
Revolutionary Socialist Party
1
Samajwadi Party
5
Shiromani Akali Dal
4
Shivsena
18
Sikkim Democratic Front
1
Telangana Rashtra Samithi
11
Telugu Desam
16
All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen
1
Apna Dal
2
Rashtriya Lok Samta Party
3
Swabhimani Paksha
1
Yuvajana Sramika Rythu Congress Party
9
Independent
3
Total
543

वह राज्य जहां की सभी संसदीय सीटें भाजपा ने जीतीं 
भाजपा ने गुजरात (26), राजस्थान (25), दिल्ली (7), उत्तराखंड (5), हिमाचल प्रदेश (4) और गोवा (2) में सभी लोकसभा सीटें जीत ली.

आम चुनाव 2014 
भारत निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव 2014 (16वीं लोकसभा) के तिथियों की घोषणा नई दिल्ली में 5 मार्च 2014 को की. यह चुनाव 7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 के बीच नौ चरणों में कराए गए. मतदान 7, 9, 10, 12, 17, 24 और 30 अप्रैल 2014 को तथा 7 और 12 मई 2014 को कराए गए.

16वीं लोकसभा चुनाव में कुल मतदाता 81.4 करोड़ हैं, जो 15वीं लोकसभा चुनाव से करीब 10 करोड़ अधिक हैं. 16वीं लोकसभा चुनाव में कुल 66.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिसमें 67.17 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 65.71 प्रतिशत महिला मतदाता हैं. 15वीं लोकसभा चुनाव वर्ष 2009 में 16 से 13 मई के बीच पांच चरणों में हुये थे.
देशभर में कुल 989 केंद्रों पर मतगणना हुई. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अब तक का सर्वाधिक मतदान हुआ.  
15वीं लोकसभा का कार्यक्राल 31 मई 2014 को समाप्त होना है. इसलिए 30 मई 2014 तक 16वीं लोकसभा का गठन हो जाना है.

पृष्ठभूमि 
भारतीय संविधान के भाग 15 में अनुच्छेद 324 से अनुच्छेद 329 तक निर्वाचन की व्याख्या की गई है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 में एक चुनाव आयोग की स्थापना का प्रावधान है. जो भारत में चुनावों के संबंध में अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण करेगा. आयोग की विशेष शक्तियों को भारतीय संसद द्वारा बनाये गये कानूनों के जरिये परिभाषित किया गया है. विधायी क्षेत्र जहां रिक्त हैं वहां पर अनुच्छेद 324 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के संबंध में अवशेष शक्तियों का स्रोत है.

वर्ष 1989 तक निर्वाचन आयोग केवल एक सदस्यीय संगठन था लेकिन 16 अक्टूबर 1989 को एक राष्ट्रपति की अधिसूचना के द्वारा दो और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति की गई.


0 comments:

Post a Comment