फोर्ब्स मिडिल ईस्ट ने अरब वर्ल्ड 2014 में शीर्ष भारतीयों की सूची का दूसरा संस्करण जारी किया-(31-MAY-2014) C.A

| Saturday, May 31, 2014
बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स मिडिल ईस्ट ने अरब वर्ल्ड 2014 में शीर्ष भारतीय नेताओं की सूची का दूसरा संस्करण 5 मई 2014 को जारी किया. इस सूची को बालीवुड के अभिनेता शाहरुख खान ने दुबई में जारी किया. सूची के इस दूसरे संस्करण में कवर पेज पर शाहरूख को फीचर किया गया है.

इस दूसरे संस्करण में अमीरात में रहने वाले न सिर्फ 170 भारतीयों को रैंक किया गया है बल्कि संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले सिर्फ प्रमुख भारतीय हस्तियों को ही शामिल किए जाने वाली पहली सूची की तुलना में मध्य पूर्व में रहने वाले सभी भारतीयो को शामिल किया गया है. फोर्ब्स मिडिल ईस्ट टॉप इंडियंस का पहला संस्करण मिडिल ईस्ट ने वर्ष 2013 में जारी किया था.

मध्य पूर्व में शीर्ष दस भारतीयों की सूची
रैंक
नाम
कंपनी
1.
युसुफ अलि एमए
लुलु ग्रुप इंटरनेशनल
2.
मुकेश जगतियानी
लैंडमार्क ग्रुप
3.
बीआर शेट्टी
एनएमसी हेल्थकेयर/ यूएई एक्सचेंज
4.
सन्नी वार्की
ग्लोबल एजुकेशन मैनेजमेंट सिस्टम्स (जीईएमएस)
5.
टोनी जशानमल
जशानमल ग्रुप
6.
सइद सलाहुद्दीन
ईटीए एस्कॉन एंड स्टार ग्रुप
7.
राजेन कालीचंद
डोडसाल ग्रुप
8.
पीएनसी मेनन
शोभा ग्रुप
9.
हर्षद मेहता
रोजी ब्लू ग्रुप
10.
रवि पिल्लई
आरपी ग्रुप


सूची की दूसरी मुख्य बातें
कुल 120 व्यापारियों और संस्थापकों ने रैंकिंग में जगह बनाई जिसमें से 22 फीसदी रीटेल सेक्टर के, 19 फीसदी उद्योगों से और 7.5 फीसदी विविध क्षेत्रों से हैं.
• 78 फीसदी व्यापार मालिकों की अपने व्यापार के लिए पसंदीदा जगह की वजह से यूएई सूची में पहले स्थान पर है.
• 13 सीईओ के साथ बैंकिंग और वित्त सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र था. सीईओ की श्रेणी में पेपसिको एएमईए के सीईओ संजीव चड्ढा शीर्ष पर हैं.  
भारत के शीर्ष दस सीएफओ में से सात यूएई में हैं, डीपी वर्ल्ड के युवराज नारायण सीएफओ श्रेणी में शीर्ष पर हैं.

0 comments:

Post a Comment