प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वड़ोदरा संसदीय सीट से इस्तीफा दिया-(30-MAY-2014) C.A

| Friday, May 30, 2014
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई 2014 को गुजरात की वड़ोदरा लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया. वर्तमान में नरेंद्र मोदी लोकसभा में उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान वड़ोदरा और वाराणसी सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ा था और इन दोनों सीटों पर उनकी जीत हुई थी. मोदी ने लोकसभा चुनाव 2014 में वड़ोदरा में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी मधुसूदन मिस्त्री को 5 लाख 70 हजार से अधिक वोटों से एवं वाराणसी में आम आदमी पार्टी के अरिवंद केजरीवाल को 3 लाख 72 हजार से अधिक वोटों से हराया था.
विदित हो कि भारत का संसदीय चुनाव कोई भी प्रत्याशी अधिकतम दो लोकसभा सीट से लड़ सकता है.



0 comments:

Post a Comment