लीला होटल समूह के संस्थापक कृष्णन नायर का निधन-(20-MAY-2014) C.A

| Tuesday, May 20, 2014
लीला होटल समूह के संस्थापक कैप्टन कृष्णन नायर का 17 मई 2014 को मुंबई में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्हें 2010 में पद्म भूषण पुरस्कार से अलंकृत किया गया था.
कृष्णन नायर
कैप्टन नायर का जन्म  वर्ष 1922 में केरल के कन्नूर जिले में हुआ था.
नायर 13 साल की उम्र में स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए और बंगलौर में भारतीय सेना में शामिल हो गए. बाद में वह एबटाबाद में वायरलेस अधिकारी के रूप में शामिल हुए और मराठा लाइट इन्फैंट्री में एक कप्तान के पद तक पहुंचे.
कृष्णन नायर ने 1987 में मुंबई में लीला होटल की स्थापना की. उन्होंने 25 वर्ष के समयांतराल आठ लक्जरी संपत्ति के रुप में नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर, गुड़गांव, उदयपुर, गोवा, चेन्नई और कोवलम में लीला पैलेस, होटल और रिसॉर्ट्स का विस्तार किया.
अमेरिकन एकेडमी ऑफ हास्पीटेलिटी आफ साइंसेज ने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित  भी किया.
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने उन्हें वर्ष 1999 में ऑनर पुरस्कार की ग्लोबल 500 रोल से सम्मानित किया.
लीला होटल समूह
कृष्णन नायर ने 1987 में मुंबई में लीला होटल की स्थापना की. लीला पैलेस, होटल और रिसॉर्ट्स में नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलूर, गुड़गांव, उदयपुर, गोवा, कोवलम और चेन्नई में लक्जरी होटल और रिसॉर्ट शामिल है. लीला पैलेस, होटल और रिसॉर्ट्स का अमेरिका स्थित पसंदीदा होटल एंड रिसॉर्ट्स के साथ विपणन गठजोड़ है और जिनेवा, स्विट्जरलैंड में स्थित वैश्विक होटल एलायंस के एक सदस्य भी है.


0 comments:

Post a Comment