पंजाब में विश्व कबड्डी लीग का गठन-(08-MAY-2013) C.A

| Thursday, May 8, 2014
पंजाब सरकार के तत्वावधान में 6 मई 2014 को विश्व कबड्डी लीग का गठन हुआ.
विश्व कबड्डी लीग के अध्यक्ष एवं पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और पूर्व ओलम्पिक खिलाड़ी परगट सिंह ने विश्व कबड्डी लीग के आधिकारिक वेबसाइट को संयुक्त रूप से जारी कर इसके गठन की औपचारिक घोषणा की. 

विश्व के इस पहले कबड्डी लीग के पहले टूर्नामेंट का आयोजन जून 2014 के मध्य में दिल्ली स्थित त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में आयोजित होगा. 
विदित हो कि कबड्डी का विश्व कप सबसे पहले वर्ष 2004 में खेला गया था. उसके बाद कबड्डी का विश्व कप वर्ष 2007, 2010 और वर्ष 2012 में हुआ. अभी तक भारत सभी कबड्डी विश्व कप का विजेता रहा है.


0 comments:

Post a Comment