भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एवं भारतीय सौर ऊर्जा निगम के बीच सौर ऊर्जा के लिए समझौता-(30-MAY-2014) C.A

| Friday, May 30, 2014
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) एवं भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीए) के बीच 28 मई 2014 को हवाई अडडों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु समझौता हुआ. समझौता पत्र पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सदस्य (नियोजन) सुधीर रहेजा तथा भारतीय सौर ऊर्जा निगम के निदेशक राकेश कुमार ने हस्ताक्षर किए.

समझौते के अनुसार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के हवाई अडडों पर भारतीय सौर ऊर्जा निगम, सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगा. इससे हवाई अडडों की जरूरतें पूरी होने के साथ-साथ स्थानीय ग्रिड को भी बिजली मिलेगी.

विदित हो कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2011 में भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीए) की स्थापना, भारतीय कंपनी अधिनियम 1956 की धारा 25 के तहत की गई. एसईसीए का उद्देश्य देश में सौर ऊर्जा के प्रसार को सुनिश्चित करना है. एसईसीए, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New and Renewable Energy) के अधीन है.


0 comments:

Post a Comment