आर्कटिक समर:
डैमन गलगुत
उपन्यासकार डैमन गलगुत द्वारा लिखित उपन्यास आर्कटिक समर का विमोचन 6 मार्च 2014 को किया गया. यह उपन्यास ईएम फोरस्टर की यात्रा पर आधारित है. बुकर पुरस्कार के लिए दो बार शार्टलिस्ट किए गए डैमन गलगुत ने इस पुस्तक में ईएम फोरस्टर के कृत्यों एवं जीवन की घटनाओं तथा उनके जटिल, विरोधाभासी व्यक्तित्व का वर्णन किया है. इस पुस्तक में भारत और दक्षिण अफ्रीका के साहित्यिक दृश्य के साथ ईएम फोरस्टर के अकथनीय सम्बन्ध के बारे में बताया गया है.
उपन्यासकार डैमन गलगुत द्वारा लिखित उपन्यास आर्कटिक समर का विमोचन 6 मार्च 2014 को किया गया. यह उपन्यास ईएम फोरस्टर की यात्रा पर आधारित है. बुकर पुरस्कार के लिए दो बार शार्टलिस्ट किए गए डैमन गलगुत ने इस पुस्तक में ईएम फोरस्टर के कृत्यों एवं जीवन की घटनाओं तथा उनके जटिल, विरोधाभासी व्यक्तित्व का वर्णन किया है. इस पुस्तक में भारत और दक्षिण अफ्रीका के साहित्यिक दृश्य के साथ ईएम फोरस्टर के अकथनीय सम्बन्ध के बारे में बताया गया है.
डैमन गलगुत ( Damon Galgut)
डैमन गलगुत का जन्म दक्षिण अफ्रिका के प्रिटोरिया में 1963 में हुआ था. 17 वर्ष की अवस्था में उन्होंनें अपना पहला उपन्यास ‘ए सिनलेस सीजन’ (A Sinless Season) लिखा. इनके अन्य उपन्यास –‘स्माल सर्किल ऑफ़ बींग्स’ (Small Circle of Beings), ‘द ब्यूटीफुल स्क्रीमिंग ऑफ़ पिग्स’ (The Beautiful Screaming of Pigs) , ‘द क्वेरी’ (The Quarry), ‘द गुड डॉक्टर’ (The Good Doctor), ‘द इम्पोस्टर’ (The Impostor) और ‘इन ए स्ट्रेंज रूम’ (In A Strange Room) हैं.
0 comments:
Post a Comment