ए स्टैम्प इज़ बॉर्न: सी. आर. पकराशि
भारत के उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने डाक टिकट डिजाइनर सी. आर. पकराशि (C. R. Pakrashi) द्वारा लिखित पुस्तक ‘ए स्टैम्प इज़ बॉर्न’ (A Stamp is Born) का लोकार्पण 6 मई 2014 को किया. यह पुस्तक डाक टिकटों के निर्माण पर आधारित है. इस पुस्तक में लेखक ने 56 यादगार टिकटें डिजाइन की हैं.
भारत के उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने डाक टिकट डिजाइनर सी. आर. पकराशि (C. R. Pakrashi) द्वारा लिखित पुस्तक ‘ए स्टैम्प इज़ बॉर्न’ (A Stamp is Born) का लोकार्पण 6 मई 2014 को किया. यह पुस्तक डाक टिकटों के निर्माण पर आधारित है. इस पुस्तक में लेखक ने 56 यादगार टिकटें डिजाइन की हैं.
इस पुस्तक में लेखक ने टिकट निर्माण की प्रक्रिया के प्रत्येक स्तर से लेकर छपाई तक की सभी अवस्थाओं संबंधी अपने अनुभवों को लिपिबद्ध किया है.
पुस्तक ‘ए स्टैम्प इज़ बॉर्न’ में डिजाइनिंग पर ध्यान केंद्रित किया गया है जो कि स्टैंप निर्माण की पूरी प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह पुस्तक डाक टिकटों के इतिहास और विकास की बेहतरीन तस्वीर पेश करती है.
0 comments:
Post a Comment