विराट कोहली आईसीसी के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में प्रथम स्थान पर-(08-MAY-2013) C.A

| Thursday, May 8, 2014
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) द्वारा 4 मई 2014 को दुबई में जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को एक दिवसीय क्रिकेट का शीर्ष खिलाड़ी घोषित किया गया.

आईसीसी द्वारा जारी इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रैंकिंग के शीर्ष 10 एक दिवसीय क्रिकेट खिलाडियों की सूची में दो अन्य भारतीय खिलाड़ी, भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (रैंक-8) एवं शिखर धवन (रैंक-8) को भी शामिल किया गया.

आईसीसी द्वारा जारी गेंदबाजों की सूची में भारतीय खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा 676 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे, वहीं रविचंद्रन अश्विन 14वें स्थान पर रहे. ऑलराउंडरों की सूची में रविन्द्र जडेजा चौथे स्थान पर रहे.

आईसीसी द्वारा इसके साथ ही जारी की गई विश्व क्रिकेट टीमों की रैंकिंग सूची में भारतीय टीम को 112 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रखा गया. ऑस्ट्रेलिया टीम इस सूची में 115 अंक के साथ शीर्ष रही.

आईसीसी द्वारा जारी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडियों की रैंकिंग सूची
रैंक
खिलाड़ी का नाम
संबंधित देश
1
विराट कोहली
भारत
2
ए बी विलियर्स
दक्षिण अफ्रीका
3
जी जे बैली
आस्ट्रेलिया
4
एच एम अमला
दक्षिण अफ्रीका
5
के सी संगकारा
श्री लंका
6
एम एस धोनी
भारत
7
एस धवन
भारत
8
टी एम दिलशान
श्री लंका
9
मिसबाउलहक़
पाकिस्तान
10
आर एल टायलर
आस्ट्रेलिया




0 comments:

Post a Comment