लंदन के एक पुरस्कार समारोह में लिवरपूल के ऊरुग्वे के स्ट्राइकर
लुईस सुआरेज को 28 अप्रैल 2014 को
प्रोफेशनल फुटबॉलर एसोसिएशन का प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रदान किया गया. यह
पुरस्कार पाने वाले सुआरेज पहले गैर– यूरोपीय खिलाड़ी हैं.
चेल्सिया के ईडन हैजार्ड को यंग प्लेयर ऑफ द ईयर के तौर पर चुना गया.
महिला खिलाड़ियों में लिवरपुल की लकी ब्रॉंज
को वुमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर के पुरस्कार के लिए चुना गया. उनकी टीम
सहयोगी मार्था हैरिस को यंग प्लेयर ऑफ द ईयर बनीं.
फिलहाल, सुआरेज शुरुआती 6
मैच नहीं खेल पाने के बावजूद, 30 गोल कर
प्रीमियर लीग सत्र में के सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. उनके
शुरुआती 6 मैच नहीं खेलने की वजह अप्रैल 2013 में चेल्सिया के ब्रानिसाल्व इवानोविक को चोट पहुंचाने के बाद उनपर लगे 10
मैचों का प्रतिबंध था.
प्रोफेशनल फुटबॉलर
एसोसिएशन (पीएफए) के प्लेयर ऑफ द ईयर विजेता
• 2013– 14: लुईस सुआरेज
(लिवरपूल)
• 2012– 13: गैरेथ बाले (टॉट्टेनहम)
• 2011– 12: रॉबिन वान पस्री (आर्सेनल)
• 2010– 11: गैरेथ बाले (टॉट्टेनहम)
• 2009– 10: वेन रुनी (मैनचेस्टर युनाइटेड)
• 2008– 09: रेयान गिग्स (मैनचेस्टर युनाइटेड)
• 2007– 08:क्रिस्टियानो रोनाल्डो (मैनचेस्टर युनाइटेड)
• 2012– 13: गैरेथ बाले (टॉट्टेनहम)
• 2011– 12: रॉबिन वान पस्री (आर्सेनल)
• 2010– 11: गैरेथ बाले (टॉट्टेनहम)
• 2009– 10: वेन रुनी (मैनचेस्टर युनाइटेड)
• 2008– 09: रेयान गिग्स (मैनचेस्टर युनाइटेड)
• 2007– 08:क्रिस्टियानो रोनाल्डो (मैनचेस्टर युनाइटेड)
0 comments:
Post a Comment