एआईबीए ने बाक्सिंग इंडिया को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अनंतिम सदस्य के रूप में मंजूरी दी-(17-MAY-2014) C.A

| Saturday, May 17, 2014
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (International Boxing Association, AIBA, एआईबीए) कार्यकारी समिति (Executive Committee) ने बाक्सिंग इंडिया (Boxing India) के आवेदन को भारत के लिए अनंतिम सदस्य के रूप में 15 मई 2014 को मंजूरी प्रदान की.  यह मंजूरी एआईबीए मूल्यांकन समिति की सिफारिश के बाद दी गई.

बाक्सिंग इंडिया नाम पूर्व महासचिव पीके मुरलीधरन राजा के नेतृत्व वाले समूह ने दिया.
  
विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने चुनाव न करवाने के कारण भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ (आईएबीएफ) को 7 दिसंबर 2012 को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. 

सितंबर 2012 में हुए भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ (आईएबीएफ) के चुनावों के बाद भारतीय खेल मंत्रालय ने भी चुनाव में धांधली का हवाला देकर भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ (आईएबीएफ) की मान्यता रद्द कर दी थी.


0 comments:

Post a Comment