रूस के रंगमंच अभिनेता यूरी ल्यूबिमोव का 97 वर्ष की आयु में निधन-(09-OCT-2014) C.A

| Thursday, October 9, 2014
रूस के रंगमंच अभिनेता यूरी ल्यूबिमोव का 97 वर्ष की आयु में 5 अक्टूबर 2014 को निधन हो गया. वह रूस के  रंगमंच अभिनेता और निर्देशक थे जिन्होंने वर्ष 1964 में मास्को में टेगेंका  थियेटर की स्थापना की. ल्यूबिमोव ने सौ से अधिक नाटकों में निर्देशन और अभिनय किया. यूरी ल्यूबिमोव को 1960 के दशक में कलात्मक शैली और अनूठे प्रयोगों के लिए जाना जाता था.
यूरी ल्यूबिमोव के बारे में 
•    यूरी ल्यूबिमोव का जन्म 30 सितंबर 1917 को रुस के यारोस्लेवी में हुआ था.
•    वह अपने थिएटर के लिए व्लादिमीर व्योस्टोस्की को लेकर आए जो सोवियत काल के सांस्कृतिक प्रतीक में से एक बन गए. 
•    उन्होंने सोवियत अंडरग्राउंड क्लासिक, मिखाइल बुल्गाकोव का उपन्यास द मास्टर एंड मारग्रेरेटा टू द रशियन स्टेज खरीदा था.
•    यूरी ल्यूबिमोव ने नाट्यमंच का प्रथम पुरस्कार वर्ष 1980 में वारसॉ द्वितीय अंतरराष्ट्रीय महोत्सव, पोलैंड में प्राप्त किया.
•    यूरी ल्यूबिमोव ने वर्ष 1999 में सेलोनिकी के अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का ग्रैंड प्रिक्स प्राप्त किया
•    यूरी ल्यूबिमोव को नाट्य कला के कई वर्षों के विकास और और रचनात्मक गतिविधि के उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ऑर्डर ऑफ मेरिट टू द फादरलैंड से सम्मानित किया गया.


0 comments:

Post a Comment