हॉलीवुड के अभिनेता ज्योफ्री होल्डर (Geoffrey
Holder) का न्यूयॉर्क में निमोनिया के कारण 5 अक्टूबर
2014 को निधन हो गया. वह 84 वर्ष के
थे. वर्ष 1973 में प्रदर्शित हॉलीवुड की जेम्स बॉन्ड
श्रृंखला की फिल्म ‘लिव एंड लेट डाई’ (Live And Let
Die) में बेरन सेमेडी की भूमिका निभाई थी.
ज्योफ्री होल्डर
से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• ज्योफ्री होल्डर ने ‘चार्ली एंड द चॉकलेट
फैक्ट्री’ और ‘डॉक्टर डोलिटिल’ जैसी फिल्मों में काम किया था.
• ज्योफ्री होल्डर का जन्म त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में 1
अगस्त 1930 को हुआ था.
• ज्योफ्री होल्डर एक अच्छे नर्तक, रंगमंच
कलाकार और कुशल कोरियोग्राफर भी थे.
• उनके परिवार में उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री कारमेन दे लेवाल्लादे
और उनका बेटा लियो हैं.
• ज्योफ्री होल्डर ने ‘चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री’ और ‘डॉक्टर डोलिटिल’ जैसी फिल्मों में काम किया था.
• ज्योफ्री होल्डर का जन्म त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में 1 अगस्त 1930 को हुआ था.
• ज्योफ्री होल्डर एक अच्छे नर्तक, रंगमंच कलाकार और कुशल कोरियोग्राफर भी थे.
• उनके परिवार में उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री कारमेन दे लेवाल्लादे और उनका बेटा लियो हैं.
0 comments:
Post a Comment