विश्व पर्यावास दिवस 6 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया गया-(09-OCT-2014) C.A

| Thursday, October 9, 2014
अक्टूबर के पहले सोमवार : विश्व पर्यावास दिवस
संयुक्त राष्ट्र ने 6 अक्टूबर 2014 को विश्व पर्यावास दिवस मनाया. संयुक्त राष्ट्र ने हर वर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार को विश्व पर्यावास दिवस नामित किया. वर्ष 2014 के विश्व पर्यावास दिवस का विषय-वोइसिज फ्राम द स्लम्सहै. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यावास दिवस हर साल एक नया विषय चुनता है. यह विषय पर्यावास एजेंडा के लिए प्रासंगिक वर्तमान मुद्दों के आधार पर चुना गया था. इस विषय का उद्देश्य सभी के लिए पर्याप्त आश्रय सुनिश्चित करने हेतु सतत विकास नीतियों को बढ़ावा देना है.
विश्व पर्यावास दिवस 2014 अभियान का उद्देश्य मलिन बस्तियों में जीवन को पहचान करना और मौजूदा मलिन बस्तियों और झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों के रहने की स्थिति की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु आवाज उठाना है.
विश्व पर्यावास दिवस के बारे में 
विश्व पर्यावास दिवस प्रस्ताव 40/202 के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1985 में स्थापित किया गया था. यह पहली बार वर्ष 1986 में मनाया गया था.
विश्व पर्यावास दिवस का उद्देश्य हमारे शहरों और कस्बों की स्थिति और पर्याप्त आश्रय के लिए सभी का बुनियादी अधिकार पर पर चिंतन करना था.
विश्व पर्यावास दिवस का उद्देश्य यह भी दुनिया को याद दिलाना था कि हम सब पर हमारे शहरों और कस्बों के भविष्य को आकार देने की शक्ति और जिम्मेदारी है.


0 comments:

Post a Comment