रक्षा प्रौद्योगिकीविद और ब्रह्मोस मिसाइल के जनक डॉ.
अपाथुकाथा शिवथानु पिल्लई को लोक प्रशासन, शिक्षा
एवं प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए वर्ष 2014 का
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया. उन्हें यह पुरस्कार
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में 7
अक्टूबर 2014 को प्रदान किया.
डॉ. पिल्लई को यह पुरस्कार एयरोस्पेस व मिसाइल टेक्नोलॉजी
के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया. डॉ. पिल्लई लाल बहादुर
शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 15वें व्यक्ति हैं.
डॉ. पिल्लई से सम्बंधित तथ्य
• डॉ. पिल्लई ने देश के लिए अग्नि, आकाश, नाग जैसी मिसाइलों का भी विकास किया.
• वर्ष 2002 में उन्हें पद्मश्री और वर्ष 2013 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया.
• डॉ. पिल्लई डीआरडीओ में मुख्य नियंत्रक और ब्रह्मोस एयरोस्पेस (भारत और रूस का संयुक्त उपक्रम) में कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं.
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्रतिवर्ष लाल बहादुर शास्त्री प्रबंध संस्थान नई दिल्ली द्वारा दिया जाता है. इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2000 में लाल बहादुर शास्त्री प्रबंध संस्थान, नई दिल्ली द्वारा किया गया था.
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार नई दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान द्वारा लोक प्रशासन, शिक्षा और प्रबंधन क्षेत्र में किसी व्यक्ति द्वारा किए गए योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.
डॉ. पिल्लई से सम्बंधित तथ्य
• डॉ. पिल्लई ने देश के लिए अग्नि, आकाश, नाग जैसी मिसाइलों का भी विकास किया.
• वर्ष 2002 में उन्हें पद्मश्री और वर्ष 2013 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया.
• डॉ. पिल्लई डीआरडीओ में मुख्य नियंत्रक और ब्रह्मोस एयरोस्पेस (भारत और रूस का संयुक्त उपक्रम) में कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं.
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्रतिवर्ष लाल बहादुर शास्त्री प्रबंध संस्थान नई दिल्ली द्वारा दिया जाता है. इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2000 में लाल बहादुर शास्त्री प्रबंध संस्थान, नई दिल्ली द्वारा किया गया था.
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार नई दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान द्वारा लोक प्रशासन, शिक्षा और प्रबंधन क्षेत्र में किसी व्यक्ति द्वारा किए गए योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.
पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि, एक प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. इस पुरस्कार के तहत
पुरस्कार विजेता को लाल बहादुर शास्त्री फेलो के रूप में नामित किया जाता है और
उनके नाम को लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान की सम्मान सूची में दर्ज किया
जाता है.
किसी निजी संस्थान की ओर से स्थापित यह देश का एकमात्र पुरस्कार है जिसे प्रतिवर्ष राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाता है.
अन्य पुरस्कार विजेता
इससे पहले डॉ. आर. ए. बाडवे, वैज्ञानिक टेसी थामस, प्रोफेसर यशपाल, अरूणा राय, सुनील भारती मित्तल, डॉ. ई. श्रीधरण, डॉ. एम. एस स्वामीनाथन, डॉ. नरेश त्रेहण, डॉ. सी. पी. श्रीवास्तव, इला आर. भट्ट, डॉ. आर. ए. माशेल्कर, एन. आर. नारायण मूर्ति, सैम पित्रोदा और स्वर्गीय प्रोफेसर सी. के. प्रह्लाद को यह पुरस्कार मिल चुका है.
किसी निजी संस्थान की ओर से स्थापित यह देश का एकमात्र पुरस्कार है जिसे प्रतिवर्ष राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाता है.
अन्य पुरस्कार विजेता
इससे पहले डॉ. आर. ए. बाडवे, वैज्ञानिक टेसी थामस, प्रोफेसर यशपाल, अरूणा राय, सुनील भारती मित्तल, डॉ. ई. श्रीधरण, डॉ. एम. एस स्वामीनाथन, डॉ. नरेश त्रेहण, डॉ. सी. पी. श्रीवास्तव, इला आर. भट्ट, डॉ. आर. ए. माशेल्कर, एन. आर. नारायण मूर्ति, सैम पित्रोदा और स्वर्गीय प्रोफेसर सी. के. प्रह्लाद को यह पुरस्कार मिल चुका है.
0 comments:
Post a Comment