केंद्र सरकार ने स्वच्छता उद्यमि योजना- स्वच्छता से संपन्नता की ओर का आरंभ किया-(09-OCT-2014) C.A

| Thursday, October 9, 2014
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की स्वच्छता उद्यमि योजनास्वच्छता से संपन्नता की ओर का आरंभ किया. योजना का आरंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सुदर्शन भगत ने 2 अक्टूबर 2014 को किया.
योजना के दो उद्देश्य हैंसफाई और सफाई कर्मचारियों को आजीविका प्रदान करना एवं मेहतरों को मुक्त कर स्वच्छ भारत अभियान के समग्र लक्ष्य को प्राप्त करना.
योजना के बारे में
•    योजना सफाई कर्मचारियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण, परिचालन और रखरखाव के लिए मेहतरों की पहचान करेगी और सफाई संबंधित वाहनों की खरीद के लिए वित्त मुहैया कराएगी. 
•    जेटिंग और सक्शन मशीन, वैकुम लोडर, कचरा उठाना और उसके निपटान के लिए वाहनों की खरीद के लिए लक्षित समूह के उद्यमियों को वित्त मुहैया करा सकता है. 
•    लाभार्थी अपने नगरपालिका के अधिकार क्षेत्र के अधीन क्षेत्रों में इन वाहनों को संचालित करने के लिए ठेका ले सकते हैं. 
•    लाभार्थियों को 3–4 फीसदी के सालाना ब्याज दर पर रियायती दर पर ऋण मुहैया कराया जाएगा. शौचालयों के निर्माण और स्वच्छता संबंधित वाहनों की खरीद के लिए क्रमशः अधिकतम 25 लाख रुपए और 15 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे. 
•    पहचान किए गए प्रत्येक मेहतर को 3.25 लाख रुपये की पूंजी सब्सिडी प्रदान की जाएगी.


0 comments:

Post a Comment