संचार एवं विमानन इलेक्ट्रॉनिक्स समाधान कंपनी रॉकवेल
कॉलिंस और हैदराबाद की जेन टेक्नोलाजीज ने भारतीय रक्षा बाजार में अवसरों का लाभ
उठाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर 7 अक्टूबर 2014
को हस्ताक्षर किए.
समझौता ज्ञापन की मुख्य विशेषताएं
· दोनों कंपनियों ने विमान के सिमुलेशन और भारतीय सैन्य
ग्राहकों को उच्च भरोसे वाले समाधान उपलब्ध कराने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
किए जिससे प्रशिक्षण क्षेत्र में दोनों की ताकत को एकजुट किया जा सकें.
· इस सौदे से भारतीय रक्षा बाजार में अपनी पहुंच का विस्तार
करने और आगे रास्ते खोलने में रॉकवेल कॉलिंस को मदद मिलेगी.
· दोनों कंपनियों का भारतीय सैन्य ग्राहकों के लिए हवा और
जमीन के समाधान प्रदान करने के लिए गठबंधन होगा जो उनके सैनिकों और एयरमैन को
सफलतापूर्वक मिशन को पूरा करने में मदद प्रदान करेगा.
रॉकवेल कॉलिंस
वर्ष 1933 में संयुक्त राज्य अमेरिका में कोलिन्स रेडियो के रूप में अपनी स्थापना के बाद से, रॉकवेल कॉलिंस और उसके उत्पादों के विशिष्ट गुणवत्ता और राज्य के अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के लिए मान्यता दी गई है. अमेरिका स्थित रॉकवेल कॉलिंस हैदराबाद और नई दिल्ली के पास सुविधा देती है. यह विमान के सिमुलेशन और प्रशिक्षण उत्पादों, सिस्टम और एकीकरण समाधान उपलब्ध कराती है.
जेन टेक्नोलॉजीज
जेन टेक्नोलॉजीज को भारतीय सैन्य सिमुलेशन और प्रशिक्षण समाधान फर्म के रूप में वर्ष 1993 में शामिल किया गया था. यह विश्व स्तरीय, राज्य के अत्याधुनिक प्रशिक्षण सिमुलेटर का डिजाइन और निर्माण करता है. इसका उद्देश्य अपने ग्राहकों को गुणवत्ता के उत्पाद और सेवा प्रदान करना है. यह प्रशिक्षण सिमुलेटर हेतु पीसी आधारित दृश्य सिमुलेशन तकनीक का व्यवसाय करने वाली पहली भारतीय कंपनी थी.
रॉकवेल कॉलिंस
वर्ष 1933 में संयुक्त राज्य अमेरिका में कोलिन्स रेडियो के रूप में अपनी स्थापना के बाद से, रॉकवेल कॉलिंस और उसके उत्पादों के विशिष्ट गुणवत्ता और राज्य के अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के लिए मान्यता दी गई है. अमेरिका स्थित रॉकवेल कॉलिंस हैदराबाद और नई दिल्ली के पास सुविधा देती है. यह विमान के सिमुलेशन और प्रशिक्षण उत्पादों, सिस्टम और एकीकरण समाधान उपलब्ध कराती है.
जेन टेक्नोलॉजीज
जेन टेक्नोलॉजीज को भारतीय सैन्य सिमुलेशन और प्रशिक्षण समाधान फर्म के रूप में वर्ष 1993 में शामिल किया गया था. यह विश्व स्तरीय, राज्य के अत्याधुनिक प्रशिक्षण सिमुलेटर का डिजाइन और निर्माण करता है. इसका उद्देश्य अपने ग्राहकों को गुणवत्ता के उत्पाद और सेवा प्रदान करना है. यह प्रशिक्षण सिमुलेटर हेतु पीसी आधारित दृश्य सिमुलेशन तकनीक का व्यवसाय करने वाली पहली भारतीय कंपनी थी.
0 comments:
Post a Comment