भारत की एमी कमानी ने आस्ट्रेलियन ओपन महिला स्नूकर चैंपियनशिप-2014 का रजत पदक जीता-(07-OCT-2014) C.A

| Tuesday, October 7, 2014
भारत की एमी कमानी (Amee Kamani) ने आस्ट्रेलियन ओपन महिला स्नूकर चैंपियनशिप-2014 (Australian Open Women's Snooker Championship 2014) का रजत पदक 6 अक्टूबर 2014 को जीता.  इस प्रतियोगिता का आयोजन सिडनी में किया गया. एमी कमानी (Amee Kamani) ने फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया की जेसिका वुड्स (Jessica Woods) से 2-4 से पराजित हुईं. जेसिका वुड्स ने यह मैच 57-34,  63-50,  81-35,  38-55,  17-68,  68-42 से जीत कर स्वर्ण प्राप्त किया.
इससे पहले, कामानी ने सेमीफाइनल में जेनिफर बड को 4-0 से हराया. दूसरे सेमीफाइनल में वुड्स ने भारत की विद्या पिल्लई को 4-2 से हराया. 

कमानी ने मिस्र में सीनियर महिला वर्ल्ड छह स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

अमी कमानी से संबंधित मुख्य तथ्य 
एमपीबीएस अकादमी, इंदौर की एमी कमानी ने मिस्र के शर्म-अल-शेख में 18 से 29 जून 2014 को आयोजित विश्व टीम चैम्पियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया. कु. एमी कमानी भारत की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं.


0 comments:

Post a Comment