अमेरिकी स्वीमिंग एसोसिएशन ने 06 अक्टूबर 2014 को ओलंपिक रिकार्डधारी तैराक माइकल
फेल्पस को एसोसिएशन की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में सभी प्रकार की
प्रतियोगिताओं से छह माह के लिए निलंबित कर दिया.
इस प्रतिबंध के अनुसार फेल्पस 06 अप्रैल 2014 तक किसी भी प्रतियोगिता में भाग नही ले
पाएंगे. इसके अतिरिक्त उन्हें अमेरिकी ओलंपिक एसोसिएशन से मिलने वाली वित्तीय
सहायता भी बंद हो जाएगी और वह 2015 में रुस के कजान मे होने
वाली विश्व चैंपियनशिप में भी हिस्सा नही ले पाएंगे. इस प्रतिबंध को फेल्पस के लिए
2016 में रियो डि डेनेरियो में होने वाले ओलंपिक खेलों के
हिसाब से बड़ा झटका माना जा रहा है.
फेल्पस को बाल्टीमोर में अधिक रफ्तार से गाड़ी चलाने पर
गिरफ्तार किए जाने के बाद निलंबित किया गया.
फेल्पस, 29 वर्षीय, को पुलिस ने 45 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाले जोन
बाल्टीमोर में 84 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते
हुए बाल्टीमोर (मैरीलैंड) में पकड़ा था. पिछले एक दशक में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने
के मामले में फेल्पस पर यह दूसरा आरोप है.
फेल्पस ओलंपिक खेलों के इतिहास में विश्वरिकॉर्डधारी
ओलंपियन हैं, उन्होंने ओलंपिक खेलों में 18 स्वर्ण समेत कुल 22 पदक जीते हैं.
0 comments:
Post a Comment