उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सैयद हामिद को वर्ष 2014
के सर रॉस मसूद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से 30 सितंबर 2014 को सम्मानित
किया. उन्हें यह सम्मान नेतृत्व, शिक्षा, समुदाय और जन सेवा में उत्कृष्टता के लिए दिया
गया. सैयद हामिद को पुरस्कार के तहत एक प्रशस्ति पत्र और चेक प्रदान किया गया.
सैयद हामिद जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं
और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के उप–कुलपति
रह चुके हैं.
इस पुरस्कार की शुरुआत अलीगढ़ मुउपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सैयद हामिद को वर्ष 2014 के सर रॉस मसूद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से 30 सितंबर 2014 को सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान नेतृत्व, शिक्षा, समुदाय और जन सेवा में उत्कृष्टता के लिए दिया गया. सैयद हामिद को पुरस्कार के तहत एक प्रशस्ति पत्र और चेक प्रदान किया गया.
इस पुरस्कार की शुरुआत अलीगढ़ मुउपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सैयद हामिद को वर्ष 2014 के सर रॉस मसूद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से 30 सितंबर 2014 को सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान नेतृत्व, शिक्षा, समुदाय और जन सेवा में उत्कृष्टता के लिए दिया गया. सैयद हामिद को पुरस्कार के तहत एक प्रशस्ति पत्र और चेक प्रदान किया गया.
सैयद हामिद जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं
और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के उप–कुलपति
रह चुके हैं.
इस पुरस्कार की शुरुआत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसोसिएशन इंक. न्यूयॉर्क (एएएएनवाई) ने की थी. इस पुरस्कार की शुरुआत वैसे व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए की गई थी जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से नेता और शिक्षकों के रूप में अपना जीवन समर्पित किया और बड़े पैमाने पर समुदाय और जनता की सेवा में लगे रहे.
सर रॉस मसूद से संबधित मुख्य तथ्य
सैयद सर रॉस मसूद 1929 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उप– कुलपति थे. रॉस मसूद सैयद महमूद के पुत्र थे. उनके दादा का नाम सर सैयद अहमद खान था. रॉस मसूद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी.
इस पुरस्कार की शुरुआत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसोसिएशन इंक. न्यूयॉर्क (एएएएनवाई) ने की थी. इस पुरस्कार की शुरुआत वैसे व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए की गई थी जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से नेता और शिक्षकों के रूप में अपना जीवन समर्पित किया और बड़े पैमाने पर समुदाय और जनता की सेवा में लगे रहे.
सर रॉस मसूद से संबधित मुख्य तथ्य
सैयद सर रॉस मसूद 1929 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उप– कुलपति थे. रॉस मसूद सैयद महमूद के पुत्र थे. उनके दादा का नाम सर सैयद अहमद खान था. रॉस मसूद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी.
रॉस मसूद वर्ष 1916 से 1928
तक हैदराबाद में सार्वजनिक निर्देश के निदेशक थे. ब्रिटिश सरकार ने 1933
में उन्हें नाइट की उपाधि दी थी.
रॉस मसूद की आत्मकथा ‘अंजुमन तरक्की– ई– ऊर्दू’ (Anjuman Taraqqi-i-Urdu) थी. यह 2011 में प्रकाशित हुई थी. वर्ष 1969 में एक आवासीय हॉल का निर्माण अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में किया गया जिसका नाम रॉस मसूद के नाम पर रखा गया था.
रॉस मसूद की आत्मकथा ‘अंजुमन तरक्की– ई– ऊर्दू’ (Anjuman Taraqqi-i-Urdu) थी. यह 2011 में प्रकाशित हुई थी. वर्ष 1969 में एक आवासीय हॉल का निर्माण अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में किया गया जिसका नाम रॉस मसूद के नाम पर रखा गया था.
स्लिम विश्वविद्यालय एसोसिएशन इंक.
न्यूयॉर्क (एएएएनवाई) ने की थी. इस पुरस्कार की शुरुआत
वैसे व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए की गई थी जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से
नेता और शिक्षकों के रूप में अपना जीवन समर्पित किया और बड़े पैमाने पर समुदाय और
जनता की सेवा में लगे रहे.
सर रॉस मसूद से संबधित मुख्य तथ्य
सैयद सर रॉस मसूद 1929 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उप– कुलपति थे. रॉस मसूद सैयद महमूद के पुत्र थे. उनके दादा का नाम सर सैयद अहमद खान था. रॉस मसूद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी.
सर रॉस मसूद से संबधित मुख्य तथ्य
सैयद सर रॉस मसूद 1929 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उप– कुलपति थे. रॉस मसूद सैयद महमूद के पुत्र थे. उनके दादा का नाम सर सैयद अहमद खान था. रॉस मसूद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी.
रॉस मसूद वर्ष 1916 से 1928
तक हैदराबाद में सार्वजनिक निर्देश के निदेशक थे. ब्रिटिश सरकार ने 1933
में उन्हें नाइट की उपाधि दी थी.
रॉस मसूद की आत्मकथा ‘अंजुमन तरक्की– ई– ऊर्दू’ (Anjuman Taraqqi-i-Urdu) थी. यह 2011 में प्रकाशित हुई थी. वर्ष 1969 में एक आवासीय हॉल का निर्माण अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में किया गया जिसका नाम रॉस मसूद के नाम पर रखा गया था.
रॉस मसूद की आत्मकथा ‘अंजुमन तरक्की– ई– ऊर्दू’ (Anjuman Taraqqi-i-Urdu) थी. यह 2011 में प्रकाशित हुई थी. वर्ष 1969 में एक आवासीय हॉल का निर्माण अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में किया गया जिसका नाम रॉस मसूद के नाम पर रखा गया था.
0 comments:
Post a Comment