यहां पर भारत एवं विश्व के विभिन्न देशों से सम्बंधित
महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित प्रश्नों की एक श्रृंखला दी गई.
• भारत का वह पूर्व प्रधान न्यायाधीश जिसे
राज्यपाल नियुक्त किया गया- न्यायमूर्ति पी सदाशिवम
• वह राज्य जहां उर्दू को दूसरी सरकारी भाषा बनाने के निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय ने वैध ठहराया- उत्तर प्रदेश
• कला का वह क्षेत्र जिससे सम्बंधित माया राव का 1 सितंबर 2014 को निधन हो गया- कथक नृत्यांगना
• वह महिला जिसे भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (आईआईएएस) की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया- चंद्रकला पड़िया
• भारतीय मूल का वह दक्षिण अफ्रीकी गणितज्ञ जिसे ‘इंटरनेशनल काउंसिल फॉर साइंस’ (आइसीएसयू) का अध्यक्ष चुना गया- दया रेड्डी
• वह तिथि जब पूरे देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है-5 सितंबर
• नासा का वह पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक जिसका निधन हो गया- डॉ नोएल डब्ल्यू हिनर
• वह प्रोफेसर जिसे चीन बुक अवार्ड से सम्मानित किया गया- प्रियदर्शी मुखर्जी को
• वह खिलाड़ी जिसने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 का मिश्रित युगल ख़िताब जीता- सानिया मिर्जा और ब्रूनो सोरेस
• वह न्यायालय जिसने अधिकतम सजा की आधी अवधि काट चुके विचाराधीन कैदियों को रिहा करने का निर्देश दिया- सर्वोच्च न्यायालय
• वह प्रशासनिक अधिकारी जिसकी अध्यक्षता में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा लागू अधिनियमों की समीक्षा हेतु एक उच्चस्तरीय समिति (एचएलसी) का गठन किया गया- टी.एस.आर. सुब्रमनियम
• वह प्रशासनिक अधिअकारी जिसकी अध्यक्षता में बैंकों, व्यावसायिक व वित्तीय संगठनों में धोखाधड़ी पर सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया- पूर्व सतर्कता आयुक्त रंजना कुमार
• वह प्रशासनिक अधिकारी जिसे विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया-सुभाष चंद्र गर्ग
• ऑस्ट्रेलिया के वह प्रधानमंत्री जिन्होंने दो दिवसीय भारत की राजकीय यात्रा सितंबर 2014 में की- टोनी एबट
• वह उद्योगपति जिसे भारतीय मुक्केबाजी की नई संस्था ‘बॉक्सिंग इंडिया’ का प्रथम अध्यक्ष चुना गया- संदीप जाजोदिया
• वह व्यक्ति जो पृथ्वी के वायुमंडल की दूसरी परत समताप मंडल की यात्रा करने वाला पहला भारतीय बना- टीएन सुरेश कुमार
• वह खिलाड़ी जिसने आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता-2014 में रजत पदक जीता- जीतू राय
• वह भारतीय फिल्म जिसने 71वें वेनिस फिल्म समारोह में पहले फीचर के लिए द लाइन ऑफ द फ्यूचर- लुइगी दी लारिंटिस पुरस्कार जीता-‘कोर्ट’
• चीन की वह पहली और एकमात्र ग्रैंड स्लैम विजेता जिसने टेनिस से संन्यास ले लिया- ली ना
• वह देश जहां की प्रख्यात नजरूल संगीत गायक फिरोज़ा बेगम का निधन हो गया- बांग्लादेश
• वह राज्य जिसने अपने सभी जिलों में ‘निर्भया केंद्र’ खोलने का निर्णय लिया- उत्तर प्रदेश
• भारतीय मूल के पारिस्थितिकी विद जिसका चयन जैव विविधता के लिए मिदोरी पुरस्कार- 2014 हेतु किया गया- डॉ. कमल बावा
• वह खिलाड़ी जिसने इंडोनेशियन मास्टर्स ग्रां प्री. गोल्ड टूर्नामेंट-2014 का खिताब जीता- एचएस प्रणॉय
• वह व्यक्ति जिसे भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया-नरेन्द्र अम्बवानी
• वह पुस्तक जो बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की आत्मकथा है-‘एंड देन वन डे: ए मेमोयर’
• वह व्यक्ति जिसे प्रधानमंत्री ने भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया-आदिल जैनुलभाई
• वह सारंगी वादक जिसका चेन्नई में 19 सितंबर 2014 को निधन हो गया- उप्पालपु श्रीनिवास
• वह संस्था जिसने साइंटिफिक असेस्मेंट ऑफ ओजोन डिप्लिशन-2014 नामक रिपोर्ट जारी की- यूएनईपी और डब्ल्यूएमओ
• वह तिथि जब देश भर में हिन्दी दिवस मनाया गया-14 सितंबर
• वह शहर जब जी–20 समूह देशों के श्रम और रोजगार मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया गया- मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया
• वह तिथि जब अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाता है-16 सितंबर
• फिक्की द्वारा अनुमानित जीडीपी की वह दर जो वित्त वर्ष 2014–15 में भारत के लिए निर्धारित की गई-5.6 प्रतिशत
• वह देश जिसके साथ भारत ने सितंबर 2014 में 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए-वियतनाम
• वह नया यौगिक जिसे कैंसर के विकास को रोकने के लिए विकसित किया गया- BQU57
• वह राजनेता जिसने सितंबर 2014 में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की शपथ ली- डॉ. अशरफ गनी
• वह भारतीय खिलाड़ी जिसे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के सात सदस्यीय एथलीट आयोग के सदस्य निर्वाचित किया गया- अभिनव बिंद्रा
• वह राशि जिसे ‘स्वच्छ विद्यालय अभियान कोष’ के लिए निर्धारित किया गया-100 करोड़ रुपये
• वह न्यायालय जिसने राष्ट्रीय कर न्यायाधिकरण अधिनियम को असंवैधानिक घोषित किया- सर्वोच्च न्यायालय
• वह लेफ्टिनेंट जनरल जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का प्रमुख 22 सितंबर 2014 को नियुक्त किया गया- लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर
• हिन्दी का वह लेखक जिसे उनके उपन्यास ‘धूल पौधों पर’ के लिए सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया- गोविंद मिश्र
• वह स्थान जहां ग्लोबल वार्मिंग के कारणों पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन-2014 आयोजित किया गया- न्यूयॉर्क
• वह व्यक्ति जिसे जी-20 वार्षिक शिखर सम्मेलन 2014 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेरपा नियुक्त किया गया- सुरेश प्रभु
• वह तिथि जिसे अमेरिकी सीनेट द्वारा यूएस– इंडिया पार्टनरशिप दिवस घोषित किया गया-30 सितंबर 2014
• वह स्थान जहां भारत–बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक सितंबर 2014 में आयोजित की गई- नई दिल्ली
• समझौतों की वह संख्या जिस पर भारत ने चीन के साथ 19 सितंबर 2014 को हस्ताक्षर किए-16
• वह न्यायाधीश जिन्होंने देश के 42वें प्रधान न्यायाधीश के पद की शपथ ली-न्यायमूर्ति एचएल दत्तू
• वह वाक्य जो वर्ष 2014 के विश्व रेबीज दिवस का विषय रखा गया-‘टूगेदर अगेंस्ट रेबीज’
• एआईएडीएमके का वह नेता जिसे जे. जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाने के बाद तमिलनाडु का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया- ओ. पन्नीरसेल्वम
• वह समूह जिसके संस्थापक जैक मा चीन में सबसे धनी और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए - अलीबाबा
• वह राज्य जहां उर्दू को दूसरी सरकारी भाषा बनाने के निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय ने वैध ठहराया- उत्तर प्रदेश
• कला का वह क्षेत्र जिससे सम्बंधित माया राव का 1 सितंबर 2014 को निधन हो गया- कथक नृत्यांगना
• वह महिला जिसे भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (आईआईएएस) की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया- चंद्रकला पड़िया
• भारतीय मूल का वह दक्षिण अफ्रीकी गणितज्ञ जिसे ‘इंटरनेशनल काउंसिल फॉर साइंस’ (आइसीएसयू) का अध्यक्ष चुना गया- दया रेड्डी
• वह तिथि जब पूरे देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है-5 सितंबर
• नासा का वह पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक जिसका निधन हो गया- डॉ नोएल डब्ल्यू हिनर
• वह प्रोफेसर जिसे चीन बुक अवार्ड से सम्मानित किया गया- प्रियदर्शी मुखर्जी को
• वह खिलाड़ी जिसने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 का मिश्रित युगल ख़िताब जीता- सानिया मिर्जा और ब्रूनो सोरेस
• वह न्यायालय जिसने अधिकतम सजा की आधी अवधि काट चुके विचाराधीन कैदियों को रिहा करने का निर्देश दिया- सर्वोच्च न्यायालय
• वह प्रशासनिक अधिकारी जिसकी अध्यक्षता में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा लागू अधिनियमों की समीक्षा हेतु एक उच्चस्तरीय समिति (एचएलसी) का गठन किया गया- टी.एस.आर. सुब्रमनियम
• वह प्रशासनिक अधिअकारी जिसकी अध्यक्षता में बैंकों, व्यावसायिक व वित्तीय संगठनों में धोखाधड़ी पर सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया- पूर्व सतर्कता आयुक्त रंजना कुमार
• वह प्रशासनिक अधिकारी जिसे विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया-सुभाष चंद्र गर्ग
• ऑस्ट्रेलिया के वह प्रधानमंत्री जिन्होंने दो दिवसीय भारत की राजकीय यात्रा सितंबर 2014 में की- टोनी एबट
• वह उद्योगपति जिसे भारतीय मुक्केबाजी की नई संस्था ‘बॉक्सिंग इंडिया’ का प्रथम अध्यक्ष चुना गया- संदीप जाजोदिया
• वह व्यक्ति जो पृथ्वी के वायुमंडल की दूसरी परत समताप मंडल की यात्रा करने वाला पहला भारतीय बना- टीएन सुरेश कुमार
• वह खिलाड़ी जिसने आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता-2014 में रजत पदक जीता- जीतू राय
• वह भारतीय फिल्म जिसने 71वें वेनिस फिल्म समारोह में पहले फीचर के लिए द लाइन ऑफ द फ्यूचर- लुइगी दी लारिंटिस पुरस्कार जीता-‘कोर्ट’
• चीन की वह पहली और एकमात्र ग्रैंड स्लैम विजेता जिसने टेनिस से संन्यास ले लिया- ली ना
• वह देश जहां की प्रख्यात नजरूल संगीत गायक फिरोज़ा बेगम का निधन हो गया- बांग्लादेश
• वह राज्य जिसने अपने सभी जिलों में ‘निर्भया केंद्र’ खोलने का निर्णय लिया- उत्तर प्रदेश
• भारतीय मूल के पारिस्थितिकी विद जिसका चयन जैव विविधता के लिए मिदोरी पुरस्कार- 2014 हेतु किया गया- डॉ. कमल बावा
• वह खिलाड़ी जिसने इंडोनेशियन मास्टर्स ग्रां प्री. गोल्ड टूर्नामेंट-2014 का खिताब जीता- एचएस प्रणॉय
• वह व्यक्ति जिसे भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया-नरेन्द्र अम्बवानी
• वह पुस्तक जो बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की आत्मकथा है-‘एंड देन वन डे: ए मेमोयर’
• वह व्यक्ति जिसे प्रधानमंत्री ने भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया-आदिल जैनुलभाई
• वह सारंगी वादक जिसका चेन्नई में 19 सितंबर 2014 को निधन हो गया- उप्पालपु श्रीनिवास
• वह संस्था जिसने साइंटिफिक असेस्मेंट ऑफ ओजोन डिप्लिशन-2014 नामक रिपोर्ट जारी की- यूएनईपी और डब्ल्यूएमओ
• वह तिथि जब देश भर में हिन्दी दिवस मनाया गया-14 सितंबर
• वह शहर जब जी–20 समूह देशों के श्रम और रोजगार मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया गया- मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया
• वह तिथि जब अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाता है-16 सितंबर
• फिक्की द्वारा अनुमानित जीडीपी की वह दर जो वित्त वर्ष 2014–15 में भारत के लिए निर्धारित की गई-5.6 प्रतिशत
• वह देश जिसके साथ भारत ने सितंबर 2014 में 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए-वियतनाम
• वह नया यौगिक जिसे कैंसर के विकास को रोकने के लिए विकसित किया गया- BQU57
• वह राजनेता जिसने सितंबर 2014 में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की शपथ ली- डॉ. अशरफ गनी
• वह भारतीय खिलाड़ी जिसे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के सात सदस्यीय एथलीट आयोग के सदस्य निर्वाचित किया गया- अभिनव बिंद्रा
• वह राशि जिसे ‘स्वच्छ विद्यालय अभियान कोष’ के लिए निर्धारित किया गया-100 करोड़ रुपये
• वह न्यायालय जिसने राष्ट्रीय कर न्यायाधिकरण अधिनियम को असंवैधानिक घोषित किया- सर्वोच्च न्यायालय
• वह लेफ्टिनेंट जनरल जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का प्रमुख 22 सितंबर 2014 को नियुक्त किया गया- लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर
• हिन्दी का वह लेखक जिसे उनके उपन्यास ‘धूल पौधों पर’ के लिए सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया- गोविंद मिश्र
• वह स्थान जहां ग्लोबल वार्मिंग के कारणों पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन-2014 आयोजित किया गया- न्यूयॉर्क
• वह व्यक्ति जिसे जी-20 वार्षिक शिखर सम्मेलन 2014 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेरपा नियुक्त किया गया- सुरेश प्रभु
• वह तिथि जिसे अमेरिकी सीनेट द्वारा यूएस– इंडिया पार्टनरशिप दिवस घोषित किया गया-30 सितंबर 2014
• वह स्थान जहां भारत–बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक सितंबर 2014 में आयोजित की गई- नई दिल्ली
• समझौतों की वह संख्या जिस पर भारत ने चीन के साथ 19 सितंबर 2014 को हस्ताक्षर किए-16
• वह न्यायाधीश जिन्होंने देश के 42वें प्रधान न्यायाधीश के पद की शपथ ली-न्यायमूर्ति एचएल दत्तू
• वह वाक्य जो वर्ष 2014 के विश्व रेबीज दिवस का विषय रखा गया-‘टूगेदर अगेंस्ट रेबीज’
• एआईएडीएमके का वह नेता जिसे जे. जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाने के बाद तमिलनाडु का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया- ओ. पन्नीरसेल्वम
• वह समूह जिसके संस्थापक जैक मा चीन में सबसे धनी और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए - अलीबाबा
1 comments:
करेंट अफेयर्स के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
Post a Comment