विराट पुरुष नानाजी: दीनदयाल अनुसंधान संस्थान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को 'विराट पुरुष
नानाजी' ग्रंथावली का विमोचन किया. यह ग्रंथ दीनदयाल अनुसंधान
संस्थादन द्वारा छह अंकों में संकलित किया गया है, जो नानाजी
देशमुख की रचनाओं का संकलन है.
नानाजी देशमुख से संबंधित मुख्य तथ्य
नानाजी देशमुख का पूरा नाम चंडिकादास अमृतराव देशमुख था.
उनका जन्म 11 अक्टूबर 1916 को
हुआ था एवं मृत्यु 26 फरवरी 2010 को
हुई थी. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एवं भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय
सदस्य रहे थे. 60 वर्ष की आयु में राजनीति से संन्यास लेकर
उन्होंने अपना बाकी जीवन ग्रामीण विकास के प्रति समर्पित कर दिया था. उनके
प्रयासों से ही 'शिशु मंदिर' की शुरूआत
गोरखपुर में की गई थी. वर्ष 1999 में भारत सरकार ने उन्हें
पदम् विभूषण से सम्मानित किया.
0 comments:
Post a Comment