लीला सैमसन ने संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया-(11-OCT-2014) C.A

| Saturday, October 11, 2014
लीला सैमसन ने संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया. सैमसन ने अपना इस्तीफा 30 सितंबर 2014 को सौंपा जिसे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया. 62 वर्षीय सैमसन ने संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष के अवधि समाप्त होने के एक वर्ष पहले अपने इस्तीफे की पेशकश की.
प्रख्यात भरतनाट्यम नर्तकी सैमसन को केंद्र सरकार ने पांच वर्ष की अवधि के लिए अगस्त 2010 में अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया था.

लीला सैमसन के बारे में 
•    लीला सैमसन  का जन्म वर्ष 1951 में तमिलनाडु के कुन्नुर में हुआ था.
•    लीला सैमसन भरतनाट्यम की प्रसिद्ध नर्तकी हैं.
•    वर्तमान में, सैमसन वर्ष 2011 से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की अध्यक्ष हैं और वर्ष 2005 से वह शास्त्रीय कला संस्थान "कलाक्षेत्र" की निदेशक हैं. 
•    वर्ष 1995 में लीला सैमसन ने भरतनाट्यम की पारंपरिक शब्दावली की समीक्षा करने के लिए नृत्य समूह स्पंदा’  का गठन किया.
•    संचारी और प्लोवरिंग ट्री उनके कार्यों पर आधारित दो डाक्यूमैट्री फिल्में हैं.
•    भरतनाट्यम में पारंगत लीला सैमसन ने वर्ष 1975 में दिल्ली स्थित श्रीराम भारतीय कला केंद्र में भरतनाट्यम का विभाग शुरू किया.
•    लीला सैमसन को वर्ष 1991 में गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार और वर्ष 2007 में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय कानून दिवस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
सैमसन को प्रदत्त पुरस्कार हैं 
•    भरत नाट्यम की कला के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 1990 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया.
•    तमिलनाडु सरकार द्वारा वर्ष 2005 में संस्कृति नृत्य चूड़ामणि और कलैइममानी पुरस्कार प्रदान किया गया. 
•    वर्ष 1999-2000 के बीच भरतनाट्यम के योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया.

संगीत नाटक अकादमी 
संगीत नाटक अकादमी सभी कला प्रदर्शन के लिए भारत की राष्ट्रीय अकादमी है. संगीत नाटक अकादमी को वर्ष 1952 में एक स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित किया गया था.
यह पूरी तरह से संस्कृति मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है और वर्तमान में इसके प्रमुख केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपाद येस्सो नाइक है.



0 comments:

Post a Comment